Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इंजीनियर ने बनाया फीमेल रोबोट और कर ली शादी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 09:08 AM (IST)

    एक युवक को शादी के लिए एक लड़की की जरूरत होती है लेकिन अगर कोई लड़की आपसे शादी को तैयार ही न हो तो ऐसे अवस्था में आप क्या करेंगे....

    इस इंजीनियर ने बनाया फीमेल रोबोट और कर ली शादी

    अभी तक तो यही सुना था कि जोडिय़ा ऊपर बनती हैं। लेकिन समय के साथ-साथ हर चीज में परिवर्तन हो गया है ये कंप्यूटर का युग है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लोग अपनी जोडिय़ा खुद ही बनाने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक युवक को शादी के लिए एक लड़की की जरूरत होती है लेकिन अगर कोई लड़की आपसे शादी को तैयार ही न हो तो ऐसे अवस्था में आप क्या करेंगे....क्या आप कुंवारे रह जाएंगे। इसी समस्या का हल निकाला है चीन में रहने वाले जेहेंग जिआजिआ ने। जेहेंग पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं।

    उनके साथ भी कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लगने लगा कि किसी लड़की से शादी होना तो मुश्किल है तो उसने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। जेहेंग एक प्रोग्रामर था और रोबोट बनाना जानता था सो उसने अपनी मनपसंद जीवनसंगिनी बनाने के लिए एक फिमेल रोबोट डिजाइन कर डाला।

    उसने रोबोट का नाम रखा यिंगयिंग और उसमें वे सारी खूबियां प्रोग्राम कीं जो वह अपनी पत्नी में चाहता था। यिंगयिंग न सिर्फ जेहेंग से उसकी अपनी भाषा में बात कर सकती है बल्कि चाइनीज चीजों को आसानी से पहचान भी सकती है। जेहेंग फिलहाल इस फीमेल रोबोट से शादी भी कर चुका है जिसमें उसके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए थे। 

    यह भी पढ़ें:

    एक भिखारी की मार्मिक कहानी, बेटी की फ्रॉक के लिए दो साल तक बचाये पैसे

    इस पेड़ से निकल रही है बीयर, देखने वालों का लगा जमावड़ा