Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का सबसे भारी तरबूज, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 05:27 PM (IST)

    एक तरबूज का वजन आप कितना मान सकते हैं एक किलो, दो किलो हद से हद 10 किलो लेकिन क्या आपको पता है कि इससे कहीं ज्यादा वजनी तरबूज बाजार में आ गया है।

    गर्मी से बेहाल जब आप तेज धूप में होते हैं तो रास्ते में आपको तरबूज दिख ही जाते होंगे आपका मन भी करता होगा कि थोड़ा तरबूज घर ले जाते हैं ठंडा करके खाएंगे, लेकिन रास्ते में रखे वो तरबूज कितने बड़े होते होंगे ज्यादा से ज्यादा 6 या 7 किलो के जो कि आप आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है, रास्ते में बिकनेवाला Watermelon का वजन आपके वजन के बराबर भी हो सकता है? जी हां! चीन की राजधानी बीजिंग में एक किसान ने 176pound लगभग 80kg का तरबूज़ उगाया है। चीन में हर साल तरबूज़ों की खेती को बढ़ावा देने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में उन्हें ‘Melon King’ का ख़िताब मिला है।

    46 वर्षीय Li Fengchun पिछले दस साल से इस प्रतियोगिता के विजेता बन रहे हैं। पहली बार उन्होंने 1995 में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस साल उन्होंने महज 14kg वजन के तरबूज के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। लेकिन इसके बाद तरबूज़ों के वजन तथा उनके मिठास के लिए वे लगातार प्रयास करते रहे।

    पढ़ें- सच्ची! इस चिड़ियाघर में जाकर आप कर सकते हैं शेर की सवारी

    पिछले साल भी 83kg का तरबूज उगाकर वे इस प्रतियोगिता के विजेता बने। तरबूजों की खेती के बारे में Li का कहना है कि वे इनकी सेवा अपने बच्चे की तरह करते हैं।

    पढ़ें- सिर्फ 6 आमों ने पहुंचा दिया जेल, पुलिस ने आम भी धरवा लिए

    बीजिंग में पहली बार Watermelon Competition 1988 में शुरू हुआ। तब से हर साल स्थानीय किसान अपने खेत में उगाए सबसे बड़े तरबूज़ के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।

    पढ़ें- ये वो शहर है जिसपर पैसा तो पानी की तरह बह रहा है लेकिन रहने वाला कोई नहीं, जानिए वजह?

    प्रतियोगता के जज इन तरबूज़ों की मिठास तथा उनके वजन के आधार पर विजेता चुनते हैं। इस साल की भीषण गर्मी देखकर मेरा भी मन तरबूज़ खाने को खूब करता है। पर, क्या आपको लगता है कि अपने देश में भी बड़े-बड़े तरबूज़ उगाने के लिए कोई प्रतियोगिता होनी चाहिए?

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें