डॉक्टरों ने चेताया था, बांझ हो जाओगी, अब है जुड़वां बच्चों की मां
डॉक्टरों ने स्तन कैंसर के चलते बांझपन की चेतावनी दी थी, लेकिन अब वह जुड़वां बच्चों की मां है।
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्सर कहा जाता है कि उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए। यदि हम सकारात्मक सोचेंगे और उस दिशा में प्रयास करेंगे तो हमेशा अच्छा होगा। ऐसा ही कुछ हुआ 32 साल की लेजला इब्रिसबेगोविक के साथ।
कभी मुश्किल दौर से गुजर रही लेजला ने सोचा भी नहीं था कि कुदरत उसकी झोली में दोहरी खुशी डाल देगी। लेजला को डॉक्टरों ने स्तन कैंसर के चलते बांझपन की चेतावनी दी थी, लेकिन अब वह जुड़वा बच्चों की मां है।दरअसल 2012 में लेजला को डॉक्टरों ने बताया था कि उसे स्तन कैंसर है।
साथ ही डॉक्टरों ने उसे यह भी चेतावनी दी थी कि स्तन कैंसर से बचने के लिए यदि वे कीमोथैरपी कराती है, तो उनमें बांझपन का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में वह जिंदगीभर मां नहीं बन सकेगी। इतना बड़ा सदमा लगने के बाद भी लेजला की तकलीफें खत्म नहीं हुई। इसी दौरान वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रहे तनाव के चलते पति से भी अलग हो गई।
कैंसर का पता लगने के बाद लेजला ने अपने पति से तलाक भी ले लिया। अपने बुरे दौर में पति द्वारा साथ नहीं देने पर लेजला कहती हैं वह बुरा आदमी नहीं था, बल्कि मेरे लिए वह एक उपयुक्त साथी साबित नहीं हो सका।पुरानी बातों को याद करते हुए लेजला बताती है कि पति का साथ छोड़ने के बाद वह ब्रिस्टल ब्रेस्ट क्लिनिक में इलाज के लिए गई थी। मेरी बायोप्सी रिपोर्ट भी असामान्य आई थी।
एमआरआई रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने कीमोथैरेपी करने की सलाह दी, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी कि इससे त्वचा, स्तन और अन्य अंग प्रभावित हो सकते हैं, जिससे फिर कभी मां न बन सके, लेकिन इसके बावजूद मैंने यह सब करवाया।
ठीक होने के बाद लेजला ने 30 साल के क्रिस से दूसरी शादी कर ली। तब लेजला और क्रिस ने फर्टिलिटी सेंटर में इलाज करवाया। तब उन्होंने जॉर्ज और एंजा को जन्म दिया। लेजला कहती है कि क्रिस मुझे बहुत प्यार करते हैं। जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी तो उन्होंने मुझे खुशी से गले लगा लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।