Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! तीन साल से अकेले पिंजरे में बंद तोते ने दिए तीन अंडे

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 03:04 PM (IST)

    यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच है, एक मादा तोते ने पिंजरे में तीन साल तक अकेली रहने के बावजूद तीन अंडे दिए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में रहने वाले एक परिवार में रह रही तोते ने एक सप्ताह के अंदर तीन अंडे दिए हैं।इस

    लखनऊ। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच है, एक मादा तोते ने पिंजरे में तीन साल तक अकेली रहने के बावजूद तीन अंडे दिए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में रहने वाले एक परिवार में रह रही तोते ने एक सप्ताह के अंदर तीन अंडे दिए हैं।इस तोते को देखने के लिए लोगों का दिनभर हुजूम लगा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौक इलाके के सराय माली खां चौपटिया रोड में रहने वाले प्रेमचंद रस्तोगी अपनी पत्नी सुशीला रस्तोगी और बेटे बहू के साथ रहते हैं। प्रेमचंद सोने-चांदी का कारोबार करते हैं।

    यह भी पढ़ें- गजब.. एक बीईओ पर 795 स्कूलों का जिम्मा
    उनके बेटे संजीव ने मंगलवार को बताया कि तीन साल पहले एक तोता पाला था, जो पिंजरे में बंद रहता है, उसे ज्यादातर कमरे के अंदर ही रखा जाता है। तीन साल के दौरान अकेले रह रहे उस तोते ने 12 अप्रैल को पिंजरे के अंदर एक अंडा दिया। इसे देख घरवाले अचंभित हो गए। तब पता चला कि यह मादा है। यह बात उन्होंने पड़ोसियों को बताई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें- अजब बहू की गजब कहानी

    तोते ने 16 अप्रैल को दूसरा और 19 अप्रैल को तीसरा अंडा दिया। अकेली मादा तोता का तीन अंडे देना इलाके में चर्चा का विषय है। उसे देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है।

    प्रेमचंद की बहू बरखा ने बताया कि 11 अप्रैल को रात में सोते समय देखा तो तोते के पिंजरे में कुछ नहीं था। सुबह सोकर उठे और पिंजरा देखा तो उसमें एक अंडा देखा। इसके बाद मिट्ठू ने दो अंडे और दिए।

    यह भी पढ़ें- अजब-गजब::: रेस्तरा या होटल में नही जनाब ने शमशान घाट में मनाया जन्मदिवस