Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब बहू की गजब कहानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 12:43 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हाथरस : सिकंदराराऊ के गांव नगला पीपली में रविवार की रात गजब घटना हुई। एक परिवार

    जागरण संवाददाता, हाथरस : सिकंदराराऊ के गांव नगला पीपली में रविवार की रात गजब घटना हुई। एक परिवार की बहू ने अपने प्रेमी व उसके दो मित्रों के साथ मिलकर ऐसा खेल खेला कि पूरे परिवार को ही खतरे में डाल दिया। सब्जी में जहर मिलाकर पति सहित परिवार के आठ लोगों को खिला दिया। उनके अचेत होने पर घर में से डेढ़ लाख रुपये, जेवरात आदि लेकर प्रेमी व उसके मित्रों के साथ चंपत हो गई। इस परिवार में एक सप्ताह बाद बेटी की शादी है। परिजन इसी की तैयारी में जुटे थे। इसीलिए घर में नकदी-जेवरात मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरदिलनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगला पीपली के विजेन्द्र ¨सह के बेटे गौरव (26) की शादी दो साल पूर्व सिकंदराराऊ के ही गांव हुसैनपुर की स्वाति के साथ हुई थी। होली से पूर्व उसने बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वाति अपने मायके चली गई थी। वह 11 अप्रैल को ही ससुराल आयी थी। आने की वजह यह भी थी कि इसी माह 21 तारीख को उसकी ननद मिथलेश की शादी है। 15 अप्रैल को लग्न टीका होना है। घर में शादी की तैयारियों चल रही थीं। 12 तारीख यानि कि इतवार को स्वाति के गांव का युवक अपने दो साथियों के साथ आया। उसकी व स्वाती से बातचीत भी हुई। परिजनों के अनुसार वह पहले भी आता-जाता रहता था। ग्रामीण इस युवक को विवाहिता का प्रेमी बता रहे हैं।

    शाम को सभी ने खाना गया। बताते हैं कि स्वाती व उसके प्रेमी ने परिजनों को सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इस कारण ससुर विजेन्द्र ¨सह (60), सास श्रीमती (52), चचिया ससुर चन्द्रभान ¨सह (50) व वीरपाल (40), ननद मिथलेश (20), देवर रामवीर (22), चचिया सास ममता व पति गौरव (26) अचेत हो गए। स्वाती अपने प्रेमी व उसके मित्रों के साथ डेढ़ लाख रुपये, मिथलेश की गोद भराई में आए जेवरात, अपने खुद के जेवरात आदि लेकर रफूचक्कर हो गई। इसकी जानकारी सोमवार की तड़के उस समय हुई जब गौरव का छोटा भाई धर्मवीर एटा के जलेसर क्षेत्र में हुए लग्न टीका से लौटकर सुबह तीन बजे अपने घर आया। पूरे परिवार को अचेत पड़ा देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो लोगों का जमघट लग गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर एके ¨सह दल-बल सहित मौके पर आ गए। उन्होंने सभी बेहोश लोगों को पहले सिकन्दराराऊ अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

    इनका कहना है-घर की ही बहू के अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुरालीजनों को अचेत कर नगदी, जेवरात ले जाने का मामला आया सामने आया है। बेहोश लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं आयी है।

    - एके ¨सह, कोतवाल,सिकन्दराराऊ

    -परिजनों पर भी किया अमल

    पुलिस सूत्रों की मानें तो फरार युवक के गांव हुसैनपुर पुलिस गई। जहां से स्पष्ट हुआ कि उसने अपने परिवार के लोगों पर भी इस दवा का इस्तेमाल चार दिन पूर्व किया था। इस कारण वह अचेत हो गए। उनका उपचार भी सिकंदराराऊ में चला। इसकी चर्चा छानबीन के दौरान पुलिस के समक्ष आने की पुष्टि कोतवाल ने की है।