Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु सरकार ने लांच की 204 करोड़ रुपये वाली ‘थायकु थंगम’ स्‍कीम

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 03:40 PM (IST)

    तमिलनाडु सरकार ने गरीब मां बाप की मदद के लिए 204 करोड़ रुपये की लागत वाली स्‍कीम ‘थायकु थंगम’ लांच की।

    चेन्नई (प्रेट्र)। तमिलनाडु सरकार ने विवाह कार्यक्रम योजना में गरीब माता-पिता की मदद के लिए स्कीम लांच की है। इस स्कीम के लिए सरकार ने 204 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसके तहत गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए सोना दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016-17 में थायकु थंगम (मंगलसूत्र के लिए सोना) स्कीम के लिए 204 करोड़ रुपये देते हुए सरकार ने बताया कि इससे 12,500 महिलाओं को फायदा मिलेगा। इस स्कीम के तहत गरीब माता-पिता व विधवाओं की बेटियों के लिए सोना देकर मदद दी जाएगी। दसवीं पास लाभार्थियों के लिए 25,000 रुपये की सहायता और अंडरग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा वालों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।

    सत्तारूढ़ एआइएडीएमके ने 2011 के चुनावों के दौरान मुफ्त सोना देने का प्रस्ताव दिया था। इसमें जयललिता ने 4 ग्राम सोना देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि इसे बढ़ाकर 8 ग्राम कर दिया जाएगा। इस वायदे को पूरा करते हुए उन्होंने यह स्कीम बुधवार को लांच की और 8 ग्राम वजन वाले सोने के सिक्के पांच लोगों को दिए। ये पांचों उनके डा. राधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र व कांचीपुरम के रहने वाले हैं। जबकि 12,500 महिलाएं जिन्होंने इस स्कीम के लिए 23 मई 2016 के बाद अप्लाई किया था व करीब 1.4 लाख अन्य लोगों को 4 ग्राम सोना दिया गया।

    तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी नहीं छोड़ेगा कर्नाटक

    तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी नहीं छोड़ेगा कर्नाटक

    comedy show banner
    comedy show banner