Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों के विकास के लिए काम करें शिक्षण संस्थान: स्मृति ईरानी

    सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को सीधे गांवों के विकास से जोड़ना चाहती है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि शिक्षण संस्थानों को ग्रामीण विकास पर पाठ्यक्रम शुरू करने चाहिए। ईरानी ने यहां कहा कि मंत्रालय भी एक कोषांग स्थापित करेगा जो यह देखेगा कि शिक्षण संस्थान ग्रा

    By Edited By: Updated: Mon, 08 Sep 2014 07:21 AM (IST)

    नई दिल्ली। सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को सीधे गांवों के विकास से जोड़ना चाहती है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि शिक्षण संस्थानों को ग्रामीण विकास पर पाठ्यक्रम शुरू करने चाहिए।

    ईरानी ने यहां कहा कि मंत्रालय भी एक कोषांग स्थापित करेगा जो यह देखेगा कि शिक्षण संस्थान ग्रामीण भारत के विकास के मकसद से चल रहे कार्यक्रमों में शामिल हों। उन्होंने कहा, 'हमारा अगले पांच वर्षो का यह लक्ष्य है कि सभी तकनीकी संस्थान गांवों से जुड़ें और देश के विकास के लिए काम करें।' ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस को सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र में एक आदर्श ग्राम विकसित करने का आह्वान किया था। ईरानी यहां दिल्ली आइआइटी द्वारा आयोजित उन्नत भारत अभियान विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। इसका मकसद किसी गांव की उन्नति के लिए जरूरतों की पहचान करना और उन्हें पूरा करने के लिए रास्ते और साधन तलाशना है। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले ग्रामीण विकास केंद्र आइआइटी के अलावा केंद्र सरकार से पैसा पाने वाले अन्य संस्थानों में भी शुरू किए जाने चाहिए। ये संस्थान गांवों में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें समझकर उनका निवारण कर सकते हैं और उच्च शिक्षण संस्थानों के जरिये ग्रामीण तकनीक को गांवों तक पहुंचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीब पांच-छह हजार तकनीकी संस्थान ग्रामीण विकास के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ईरानी ने यह भी कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की 12 और 13 सितंबर को होने वाली बैठक में वह इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने के उपाय पर चर्चा करेंगी।

    पढ़ें : महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का पाठ पढ़ें बच्चे

    पढ़ें : स्मृति ईरानी ने खोला राज-पैसे के अभाव में नहीं पूरी कर सकी पढ़ाई