Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का पाठ पढ़ेंगे बच्चे

    महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एनसीईआरटी के किताबों का सहारा लिया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने एनसीईआरटी के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को बताया कि स्कूली किताबों के जरिये छात्रों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाएगा।

    By Edited By: Updated: Mon, 01 Sep 2014 11:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एनसीईआरटी के किताबों का सहारा लिया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने एनसीईआरटी के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को बताया कि स्कूली किताबों के जरिये छात्रों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एनसीईआरटी मौजूदा साल लैंगिक संवेदनशीलता को समर्पित कर रहा है। इसके तहत पाठ्यक्रमों में भी जेंडर को बतौर विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है। इसको लेकर एनसीईआरटी ने अपने तमाम टेक्स्ट बुक का व्यापक विश्लेषण भी किया है। इसका उद्देश्य लैंगिक पक्षपात को पूरे तौर पर हटाना है।

    गौैरतलब है कि इस प्रयास के तहत ही एनसीईआरटी के डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन स्टडीज का नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ जेंडर स्टडीज कर दिया गया है।

    पढ़ें: स्मृति ईरानी ने खोला राज, पैसे के अभाव में नहीं पूरी कर सकी पढ़ाई

    पढ़ें: शिक्षक दिवस का नाम नहीं बदल रही सरकार