Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही कर रहे हैं गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन के खिलाफ काम

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 10:59 PM (IST)

    गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के खिलाफ अपने ही लोग घेरने में जुटे हुए हैं।

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद : गुजरात में दलित आंदोलन को लेकर संकट झेल रहीं मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को अपने ही घेरने में जुटे हैं। दलित आंदोलन का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए एक मंत्री पर मुख्यमंत्री विरोधी मैसेज कराने का आरोप लग रहा है। गुजरात में दो साल से अधिक सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री आनंदी बेन के सामने दलित उत्पीड़न के रूप में एक नया राजनीतिक संकट आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समाज पिछले एक साल से आंदोलन कर रहा है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि ऊना समढियाला गांव में दलितों से मारपीट की घटना ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। पाटीदारों की सरकार से नाराजगी के चलते कई मंत्री और भाजपा विधायक नाराज चल रहे हैं। अब दलितों से मारपीट की घटना ने दलित मंत्री और विधायकों के भी हाथ बांध दिए हैं। एक मंत्री के आनंदी बेन के खिलाफ माहौल बनाने के लिए लाखों की संख्या में मैसेज कराने की बात सामने आ रही है।

    गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हट सकती हैं आनंदीबेन

    पाटीदार और दलित भाजपा का कोर वोट बैंक है। इसमें लग रही सेंध के चलते भाजपा आलाकमान भी चिंतित है। भाजपा नेतृत्व ने दलित मारपीट की घटना पर एक स्वतंत्र रिकार्ड भी मंगाई है। उधर कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर है। दलित घटना पर प्रधानमंत्री के बयान नहीं देने पर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं।

    अजन्मी बेटी की व्यथा की कथा,जब रो पड़ीं गुजरात की सीएम आनंदीबेन