Move to Jagran APP

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हट सकती हैं आनंदीबेन

पचहत्तर साल की आयु पार करने को लेकर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के भविष्य पर अटकलें लगने लगी हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Mon, 18 Jul 2016 10:13 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jul 2016 10:24 PM (IST)

अहमदाबाद, प्रेट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अघोषित रूप से तय 75 साल की आयु सीमा के कारण गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के भविष्य पर अटकलें लगने लगी हैं। आनंदीबेन 21 नवंबर को 75 साल की हो जाएंगी। इससे पहले, इस अघोषित नियम के चलते ही पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला को इस्तीफा देना पड़ा था। आनंदीबेन मई 2014 में मुख्यमंत्री बनी थीं। उनका जन्म 1941 में हुआ था।

भाजपा के एक नेता ने कहा, 'जब आनंदीबेन यह आयुसीमा पर कर लेंगी तब क्या होगा, यह सवाल हर किसी के दिमाग में है।' एक अन्य नेता ने कहा, 'अटकलें इस मुद्दे पर हैं कि क्या उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा या फिर वह अपवाद होंगी और उन्हें 2017 विधानसभा चुनाव तक एक साल के लिए और पद पर बने रहने दिया जाएगा।'

कहा जाता है कि नजमा हेपतुल्ला से इस्तीफा देने को कहा गया था क्योंकि उन्होंने निर्धारित आयु सीमा पार कर ली थी। इस आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई थी तो अधिक आयु के कारण लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को मंत्री पद नहीं दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन गुजरात में 1998 से भाजपा सरकार में मंत्री और 2014 से मुख्यमंत्री हैं। गुजरात में मोदी युग के बाद यह पहला अवसर है जब भाजपा को अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला करना है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.