Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिल्ली में टूटेगी पीएम की चुप्पी?

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Mar 2014 08:05 AM (IST)

    अपनी खामोशी को लेकर लगातार विरोधियों के हमले झेलते रहे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की चुनावी रैली अगले सप्ताह सूबे के पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा की जा रही इस कवायद के बीच सियासी गलियारों में चर्चा यह है कि क्या इस प्रस्तावित रैली में प्रधानमंत्री

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अपनी खामोशी को लेकर लगातार विरोधियों के हमले झेलते रहे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की चुनावी रैली अगले सप्ताह सूबे के पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं।

    प्रदेश कांग्रेस द्वारा की जा रही इस कवायद के बीच सियासी गलियारों में चर्चा यह है कि क्या इस प्रस्तावित रैली में प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मानें तो प्रदेश संगठन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पश्चिमी दिल्ली में उनकी रैली कराने से संबंधित आवेदन भेजा है। ऐसे संकेत हैं कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में उनकी रैली का आयोजन किया जा सकता है। इसी के साथ साथ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारियां भी चल रही हैं। यदि प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिल गई तो पश्चिम दिल्ली में डॉ. मनमोहन सिंह और दक्षिण दिल्ली में राहुल गांधी की रैली हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको याद दिला दें कि पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सिख मतदाता बड़ी संख्या में हैं। इस इलाके की 10 में से कम से कम चार विधानसभा क्षेत्रों में सिख मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इसीलिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की चुनावी रैली इसी इलाके में करने की रणनीति बनाई है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री न पश्चिम दिल्ली इलाके में चुनावी सभा को संबोधित किया था और ऐसा माना जाता है कि पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्र को इसका फायदा भी मिला था। पार्टी ने इस बार भी मिश्र को ही पश्चिम दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है तो जाहिर तौर पर मिश्र चाहेंगे कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस रैली को लेकर पूछने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने माना कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली की तैयारियां भी की जा रही हैं।

    पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राहुल गांधी की रैली उसी अंबेडकर नगर इलाके में करना चाहते हैं जहां पिछली बार विधानसभा चुनाव के वक्त भीड़ नहीं जुटने के कारण उनकी रैली को फ्लॉप करार दिया गया था।

    पढ़ें: मनमोहन के उदारीकरण पर राहुल का सामाजिक एजेंडा हावी

    पढ़ें: कांग्रेस फिसली तो मनमोहन के सिर फूटेगा ठीकरा