Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही समय पर निर्णय लेगी शिवसेना : उद्धव ठाकरे

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Oct 2014 07:34 AM (IST)

    शिवसेना ने भाजपा को समर्थन देने के मुद्दे पर अभी अपने पत्ते नहीं खोलते हुए कहा है कि वह हर स्थिति के लिए तैयार है। शिवसेना का कहना है कि भाजपा ने उसके साथ अभीतक कोई संपर्क नहीं किया है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें हर हालत के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि हम अकेले लड़े और चुनाव में हमने अच्छा किया।

    मुंबई। शिवसेना ने भाजपा को समर्थन देने के मुद्दे पर अभी अपने पत्ते नहीं खोलते हुए कहा है कि वह हर स्थिति के लिए तैयार है। शिवसेना का कहना है कि भाजपा ने उसके साथ अभीतक कोई संपर्क नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें हर हालत के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि हम अकेले लड़े और चुनाव में हमने अच्छा किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैने फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत पर बधाई भी दी। गौरतलब है कि 25 वर्षो तक साथ रहे भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन चुनाव से पहले टूट गया और दोनों पार्टियां चुनाव अलग अलग लड़ी। भाजपा प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और पार्टी ने 123 सीटों पर जीत हासिल की।

    पढ़ें: विदर्भ से कोंकण तक लहराया भाजपा का परचम

    पढ़ें: 'मोदी लहर में झाग ज्यादा और पानी कम था'

    comedy show banner
    comedy show banner