Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें: केजरीवाल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 10:50 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन सभी पार्टियों और संगठनों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्‍होंने इस विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि महाभारत में श्रीकृष्ण से दुर्योधन ने सेना मांगी थी। अर्जुन ने श्रीकृष्ण का साथ माँगा था। आज

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन सभी पार्टियों और संगठनों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि महाभारत में श्रीकृष्ण से दुर्योधन ने सेना मांगी थी। अर्जुन ने श्रीकृष्ण का साथ माँगा था। आज भाजपा के पास सारा तंत्र है। हमारे साथ भगवान है। इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने आखिरी बार मतदान के दौरान मतदाताओं से आप को जिताने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने आज एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह आज अपने क्षेत्र के सभी मंदिर और गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेकेंगे और जीत के लिए दुआ करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "सच की जीत हो, आम आदमी की जीत हो।' उन्होंने आगे लिखा है कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: - मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है - निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें। इश्वर भला करेंगे।

    आयकर रिटर्न न भरने पर मनीष सिसौदिया की एनजीओ को नोटिस

    वहीं आप के प्रवक्ता ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर कहा है कि कुछ लोग आप की जीत और उसे मिल रहे समर्थन को जान गए हैं। कुछ ऐसे हैं जो नतीजे आने के बाद आप की ताकत के बारे में जान जाएंगे। आप के अन्य नेता योगेंद्र यादव ने भी सिन्हा के बयान पर उम्मीद जताई है कि मीडिया ने उनके बयान के सभी पहलूओं को दिखाएगा।

    पढ़ें: दिल्ली में प्रचार खत्म, मतदान दस को