Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न सिन्हा ने की केजरीवाल की तारीफ

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 12:12 AM (IST)

    फिल्मों में अपनी अभिनय शैली से साथी कलाकारों को 'खामोश' करने वाले अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के एक बयान ने उनकी ही पार्टी को 'खामोश' कर दिया है।

    नई दिल्ली। फिल्मों में अपनी अभिनय शैली से साथी कलाकारों को 'खामोश' करने वाले अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के एक बयान ने उनकी ही पार्टी को 'खामोश' कर दिया है।

    दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान में शुरुआत से ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा के निशाने पर रहे हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिन्हा ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा और योग्य व्यक्ति करार दिया।

    यही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को आप टक्कर देती दिख रही है। ध्यान रहे, भाजपा ने केजरीवाल पर हवाला के जरिये पार्टी के लिए चंदा लेने का आरोप लगाया है। ऐसे में अरविंद को ईमानदार कहकर सिन्हा ने पार्टी को सकते में डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'कल, किसी व्यक्ति ने मुझसे पूछा था कि क्या केजरीवाल या आप का दबदबा दिख रहा है.. निश्चित रूप से केजरीवाल का प्रभाव है। यही वजह है कि आप मुझसे यह सवाल कर रहे हैं।' इस बीच, सिन्हा ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी को भी साफ-सुधरी छवि के साथ प्रशासनिक मामलों की बढि़या समझ रखने वाली महिला बताया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जंग साफ-सुधरी छवि वाले दो लोग किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच है।'

    पढ़ें: भाजपा का पलटवार, कहा-केजरीवाल भगवान ही भरोसे