आयकर रिटर्न न भरने पर मनीष सिसोदिया के एनजीओ को नोटिस
सालाना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर गृह मंत्रालय ने 748 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को नोटिस जारी किए हैं। इसमें 'कबीर' नामक एनजीओ भी है, जिसका संचालन आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया करते हैं। इसमें 'विश्व गुजराती समाज' संगठन का भी नाम है। अरसा पहले नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। सालाना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर गृह मंत्रालय ने 748 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को नोटिस जारी किए हैं। इसमें 'कबीर' नामक एनजीओ भी है, जिसका संचालन आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया करते हैं। इसमें 'विश्व गुजराती समाज' संगठन का भी नाम है। अरसा पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इस एनजीओ के संरक्षक थे। ये सभी एनजीओ विदेश से विभिन्न दानदाताओं से मिले धन के खर्चे का प्रमाण देने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से इन्हें नोटिस भेजा गया है।
सरकार नहीं होने से करोड़ों का नुकसान: सिसौदिया
अधिकारियों ने बताया, 'एनजीओ को जारी नोटिस में पूछा गया है, 'आप की ओर से सालाना रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है, जो एफसीआरए कानून का उल्लंघन है, इसलिए क्यों न आपका पंजीकरण रद कर दिया जाए।'' अधिकारी के अनुसार, 'हमने ऐसे 748 संगठनों की पहचान की है, जिन्हें विदेश से दान तो मिला, लेकिन उन्होंने रिटर्न दाखिल नहीं किया है।'
अधिकारी ने बताया, 'ये संगठन फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट (एफसीआरए) 2010 के तहत पंजीकृत हैं। इस कानून के अंतर्गत पंजीकृत संगठनों के लिए आमदनी और खर्चे के ब्योरे, रसीद और बैलेंस शीट के साथ प्रत्येक वर्ष रिटर्न दाखिल करना जरूरी होता है।' जिन संगठनों ने विदेशी चंदा नहीं भी लिया है, उन्हें भी 'निल रिटर्न' दाखिल करना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।