Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज ने माना व्‍यापमं से उनकी छवि को पहुंचा नुकसान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2015 02:14 PM (IST)

    मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना है कि व्‍यापमं घोटाले की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है लिहाजा वह डरे हुए नहीं हैं। उन्‍होंने इस बात पर कड़ी नाराजगी भी जताई

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना है कि व्यापमं घोटाले की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है लिहाजा वह डरे हुए नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर कड़ी नाराजगी भी जताई कि चारों तरफ व्यापमं का शोर सुनाई दे रहा है, लेकिन राज्य में हुए विकास की कहीं कोई चर्चा नहीं कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को कवर करने मध्य प्रदेश गए टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद उन्होंने आज पत्रकार के परिजनों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि उनका मिशन है कि इस घोटाले का सच सभी के सामने निकलकर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले में हुई मौतों के बाद लोगों की सोच उनके बारे में नकारात्मक हो रही है। इसी सोच को बदलने के लिए उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में आज कुछ याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होनी है।

    व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से मिली राहत : शिवराज

    हटाए जा सकते हैं मध्य प्रदेश के गवर्नर, राजनाथ से मिले गृह सचिव

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इस मामले के आरोपियों को दूसरी जेल में भेजे जाने की भी बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इंदौर जेल प्रशासन इस मामले में जेल में बंद 17 आरोपियों को कहीं और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए इंदौर के स्पेशल जज को पत्र लिखा है।

    पढ़ें: व्यापमं घोटाले में फिर एक गवाह की मौत का खुलासा

    पढ़ें: अक्षय के परिवार ने ठुकराया सीएम शिवराज का प्रस्ताव