अक्षय के नक्शेकदम पर विवेक, CRPF शहीदों के परिजनों को देंगे फ्लैट
क्रिकेटर गौतम गंभीर और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बाद अब अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शहीद परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्षय कुमार के बाद शहीद परिवारों की मदद के लिए अब अभिनेता विवेक ओबेरॉय आगे आए हैं। विवेक ओबेरॉय ने सीआरपीएफ के शहीद 25 जवानों के परिवार को फ्लैट देने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की खूब सराहना हो रही है।
विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी ‘कर्म’ की ओर से महाराष्ट्र स्थित ठाणे में हैं। कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है। ये फ्लैट अलग-अलग ऑपरेशन के तहत शहीद जवानों के परिवार को मिलेंगे।


आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देश के लोगों से सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवार की मदद करने की अपील की थी। 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में CRPF के 26 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। अभिनेता अक्षय कुमार ने इन शहीदों के परिजनों को कुल एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।