Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय के नक्शेकदम पर विवेक, CRPF शहीदों के परिजनों को देंगे फ्लैट

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 12:03 PM (IST)

    क्रिकेटर गौतम गंभीर और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बाद अब अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शहीद परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।

    अक्षय के नक्शेकदम पर विवेक, CRPF शहीदों के परिजनों को देंगे फ्लैट

     नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्षय कुमार के बाद शहीद परिवारों की मदद के लिए अब अभिनेता विवेक ओबेरॉय आगे आए हैं। विवेक ओबेरॉय ने सीआरपीएफ के शहीद 25 जवानों के परिवार को फ्लैट देने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की खूब सराहना हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी ‘कर्म’ की ओर से महाराष्‍ट्र स्‍थित ठाणे में हैं। कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है। ये फ्लैट अलग-अलग ऑपरेशन के तहत शहीद जवानों के परिवार को मिलेंगे।

     

    आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देश के लोगों से सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवार की मदद करने की अपील की थी। 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में CRPF के 26 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। अभिनेता अक्षय कुमार ने इन शहीदों के परिजनों को कुल एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे।

    यह भी पढ़ें: अक्षय की फ़िल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का टायटल सुन कर यह था PM नरेंद्र मोदी का रिएक्शन

     यह भी पढ़ें: शहीदों के परिवारों को मिला 2.10 करोड़ का अंशदान