Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अक्षय की फ़िल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का टायटल सुन कर यह था PM नरेंद्र मोदी का रिएक्शन

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 01:44 PM (IST)

    उनका रीऐक्शन कुछ ऐसा था जिससे अक्षय बड़े ख़ुश हुए और उनका तो मानों दिन ही बन गया।

    अक्षय की फ़िल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का टायटल सुन कर यह था PM नरेंद्र मोदी का रिएक्शन

    मुंबई। अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कहानी प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के सफ़ाई अभियान से जुड़ी हुई है। पर क्या आप जानते है जब मोदी जी ने अक्षय की इस फ़िल्म का टायटल सुना तो उनका क्या रीऐक्शन था? उनका रीऐक्शन कुछ ऐसा था जिससे अक्षय बड़े ख़ुश हुए और उनका तो मानों दिन ही बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नेशनल अवार्ड विनर अक्षय हाल ही में मोदी जी से मिले और उन्हें अपनी इस फ़िल्म के बारे में बताया और जब मोदी जी ने यह टायटल सुना तो वो हंस पड़े और काफ़ी ख़ुश हुए। अक्षय ने नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर इनस्टा पर शेयर की और लिखा, " ‪Met PM @narendramodi and got the opportunity to tell him about my upcoming film ' #ToiletEkPremKatha .' His smile at just the title made my day!‬ "

    यह भी पढ़ें: क्या बिना पैसे के आमिर खान के साथ काम करेंगी फातिमा शेख

     

    ‪Met PM @narendramodi and got the opportunity to tell him about my upcoming film ' #ToiletEkPremKatha .' His smile at just the title made my day!‬

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    श्री नारायण सिंह द्वारा डायरेक्ट और नीरज पांडेय ओर अक्षय कुमार द्वारा प्रोड्यूस इस फ़िल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा 11 अगस्त 2017 को रिलीज़ होगी। इसका पोस्टर और कुछ बिहाइंड द कैमरा पिक्स इंटरनेट पर छाई हुई है।