Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून का सामना करवाने के लिए माल्या को वापस लाकर रहेंगे: विदेश मंत्रालय

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 07:39 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय भारत से फरार उद्योगपति विजय माल्या को देश वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। मंत्रालय का कहना है कि वह इसके लिए वचनबद्ध है।

    नई दिल्ली (प्रेट्र/आइएएनएस)। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह शराब कारोबारी विजय माल्या को कानून का सामना करने के लिए भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के लिए कदम उठा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को बताया कि माल्या ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्या के प्रत्यर्पण की प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर कानून विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। उन्होंने बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण कराने के फिलहाल दो आधार हैं। पहला, मुंबई की अदालत की ओर से उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट और दूसरा उनके पासपोर्ट का निलंबन किया जाना है।

    माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी बैंक को देने से किया इंकार

    माना जा रहा है कि 2 मार्च को विजय माल्या के देश छोडऩे के बाद वह ब्रिटेन में रह रहे हैं। माल्या पर देश के कई बैंकों का 9400 करोड़ रुपये बकाया हैं। माल्या ने अकेले आइडीबीआइ बैंक से 900 करोड़ रुपये का कर्ज घोटाला किया है। मंत्रालय ने पहले ही माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है।

    महारानी एलिजाबेथ की बर्थडे एलबम में एयर इंडिया भी शामिल

    आईएस के हाथों बंधक बनाए गए पत्रकार ने आतंकी नजीम को पहचाना

    केंद्र के आदेश को नैनीताल हार्इकोर्ट ने कूड़ेदान में फेंक दिया: शिवसेना

    PMUY के तहत 5 करोड़ बीपीएल ग्राहकों को केंद्र देगा फ्री LPG कनेक्शन

    विकसित देशों पर है कार्बन उत्सर्जन में कटौती की सबसे बड़ी जिम्मेदारी: जावड़ेकर

    मैक्सिको के तेल सयंत्र में भीषण विस्फोट से अब तक 24 कर्मियों की मौत

    सूखे और बाढ़ से प्रभावित तीन राज्यों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 842 करोड़ रुपये