Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सिको के तेल सयंत्र में भीषण विस्फोट से अब तक 24 कर्मियों की मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 05:07 PM (IST)

    दक्षिण पूर्वी मेक्सिको में एक तेल संयंत्र में भीषण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। बुधवार को हुए इस धमाके में सौ से अधिक लोग अब भी घायल हैं।

    मेक्सिको सिटी (एएफपी)। दक्षिण पूर्वी मेक्सिको के एक तेल संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट के बाद यहां मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने 24 मौतों की पुष्टि की है। गुरुवार को हुए इस धमाके में सौ से अधिक लोग लोग घायल हो गए थे। कोटजाकोलकोस शहर में स्थित पाजारिटोस नाम से जाने जाने वाले संयंत्र से जहरीले धुएं का उंचा गुबार उठता दिख रहा है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका असर आस पास के 10 किलोमीटर तक के इलाके में महसूस किया गया। विस्फोट के कारण निकटवर्ती स्कूलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खाली कराना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोक्विमिका मेक्सिकाना डी विनिलो (पीएमवी) संयंत्र में विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। इस संयंत्र पर पेमेक्स का संयुक्त मालिकाना हक है। वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर ड्युर्ते के मुताबिक विस्फोट बहुत जबरदस्त था।

    ड्युर्ते ने कहा कि दुर्घटनास्थल के आस पास रह रहे लोगों को अपने घरों के भीतर रहना चाहिए क्योंकि रसायनों का बादल’ छाया हुआ है। कोटजाकोलकोस और पांच निकटवर्ती समुदायों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राष्ट्रपति एनरिके पेना नीएटो ने ट्विटर पर कहा कि सरकार प्रभावित कर्मियों और दुर्घटनास्थल के आस पास के लोगों को मदद मुहैया कराएगी।