Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूखे और बाढ़ से प्रभावित 3 राज्यों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 842 करोड़

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 07:25 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने सूखे और बाढ़ से प्रभावित कर्नाटक, पोंडिचेरी और अरुणाचल प्रदेश के लिए 842 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। एक हाई-ेलेवल कमेटी की बैठक के बाद इस राशि को मंजूरी दी गई है।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। सूखा और बाढ़ से प्रभावित तीन राज्यों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 842.7 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इनमें कर्नाटक, पोंडिचेरी और अरुणाचल प्रदेश हैं। इन राज्यों के लिए इस राशि को मंजूरी एक हाई-ेलेवल कमेटी की बैठक के बाद दी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महऋषि और गृह, वित्त और कृषि से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल टीम कर्नाटक समेत तीनों राज्यों का दौरा किया था जिसके बाद मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई थी। इसके बाद ही इन राज्यों के लिए राशि को मंजूरी दी गई। इनमें कर्नाटक सूखे से प्रभावित है तो अरुणाचल प्रदेश और पोंडिचेरी बाढ़ से प्रभावित हैं। यहां पर पिछले वर्ष दिसंबर में जबरदस्त बारिश के बाद बाढ़ आ गई थी।

    PMUY के तहत 5 करोड़ बीपीएल ग्राहकों को केंद्र देगा फ्री LPG कनेक्शन

    2050 तक भारत में हो सकता है जलसंकट, विदेश से मंगाना पड़ेगा पीने का पानी

    प्रवक्ता के मुताबिक कर्नाटक के लिए 723.23 करोड़ रुपये और पोंडिचेरी के लिए 35.14 करोड़ रुपये और 84.33 करोड़ रुपये की राशि अरुणाचल प्रदेश के लिए मंजूर की गई है। गौरतलब है कि करीब महाराष्ट्र और कर्नाटक को मिलाकर करीब दस राज्य सूखे से प्रभावित घोषित किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ करीब दस हजार करोड़ रुपये की राशि अब तक इन राज्यों को दी जा चुकी है।

    महाराष्ट्र जल संकट: पानी भरने के दौरान कुएं में गिरा मासूम, मौत