Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की अभद्र भाषा पर वेंकैया ने जताई नाराजगी, बोले- गरिमा बनाए रखें

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 03:29 PM (IST)

    वैंकेया नायडू ने लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर कड़ी अालोचना की है जिसमें उन्‍होंने पीएम मोदी और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

    लालू की अभद्र भाषा पर वेंकैया ने जताई नाराजगी, बोले- गरिमा बनाए रखें

    नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान अमर्यादित हुई भाषा पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के पूर्व सीएम या मौजूदा सीएम को अपने पद की गरिमा में रहते हुए ही बयानबाजी करनी चाहिए। अमर्यादित भाषा उन्हें शोभा नहीं देती है। उन्होंने यह बयान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उस बयान के जवाब में दिया है जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा हो रही बदजुबानी में लालू यादव बहुत आगे निकल गए। रायबरेली में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीद्वार के पक्ष में हुई चुनावी सभा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जहां हिजड़ा कहकर पुकारा, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी गेंड़ा तक कह डाला था।उनके इसी बयान पर आज वैंकेया नायडू ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर भी कड़ा ऐतराज जताया जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा गुजरात ट्यूरिज्म के लिए किए गए विज्ञापन पर तीखी टिप्पणी की थी।

    यूपी चुनाव 2017: गुजरात के गधों का प्रचार न करें सदी के महानायक

    एक सभा में अखिलेश यादव ने गधे वाले बयान पर कहा था कि गुजरात के एक नेता कहते हैं कि आपको गुजरात के गधों के बारे में मालूम नहीं है। हम कहते हैं कि हम गधों पर बात नहीं करना चाहते हैं। हम तो केवल काम की बात करना चाहते हैं। सभा के दौरान अमिताभ बच्चन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि सदी के महानायक अब गुजरात के गधों का भी प्रचार करने लगे हैं। उन्हें यह प्रचार बंद कर देना चाहिए।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें