Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनावः अखिलेश बोले, हम काम की बात करना चाहते हैं गधों की नहीं

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 01:31 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पीएम मोदी गंगा मैया की कसम खाकर बताएं कि काशी में सबसे ज़्यादा बिजली किसने दी।

    यूपी चुनावः अखिलेश बोले, हम काम की बात करना चाहते हैं गधों की नहीं

    बहराइच (जेएनएन)। यूपी के बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार बनाने वाला चुनाव है। अब कांग्रेस का हाथ साइकिल के हैंडल पर लग गया है, जिससे साइकिल की गति काफी तेज हो जाएगी। उन्होंने गधे वाले बयान पर कहा कि गुजरात के एक नेता कहते हैं कि आपको गुजरात के गधों के बारे में मालूम नहीं है। हम कहते हैं कि हम गधों पर बात नहीं करना चाहते हैं। हम तो केवल काम की बात करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही हवा हमारे पक्ष में है, इसलिए साइकिल और तेज चलेगी। लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा सरकार की एंबुलेंस पर भरोसा है। 108 और 102 एंबुलेंस कुछ ही मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है। बिजली की व्यवस्था भी पहले से और बेहतर की गई है। अभी गांव में 14 से 16 घंटे पहुंच रही है। आगे पूरे 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे।उन्होंने कहा कि बहराइच जिले में 90 हजार गरीबों को समाजवादी पेंशन से जोड़ा है। आने वाले समय में कोई भी गरीब इस पेंशन से नहीं छूटेगा। पेंशन भी पांच सौ से बढ़ाकर हजार रुपये कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा 'यूपी को ये साथ पसंद है'

    बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यह नारा हमारा नहीं था, बीजेपी का था। इन्होंने अच्छे दिन के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। पुराने सब पांच सौ और हजार रुपये जमा करा लिया। चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराएंगे पर ऐसा नहीं किया।उन्होंने कहा कि बैंक में लगे लगे एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। सबने उसका नाम खजांची रख दिया, हमने बुलाकर उनको पैसा दिया। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यूपी सीएम ने कहा कि जनता अभी तक इनकी मन की बात नहीं समझ पाई है। हमनें पीएम से कहा है कि कब करोगे काम की बात, यह बताओ।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: राहुल ने कहा, भाजपा के नेता मेरे बारे में बोलते हैं काफी उल्टा सीधा

    अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम बनारस गए और कहा कि हमें गंगा मैय्या ने बुलाया है। बिजली पर उन्होंने पता नहीं क्या कह दिया। हम कहते हैं कि वो गंगा मैय्या की कसम खाएं कि हमनें उनके संसदीय 24 घंटे बिजली दी है कि नहीं? बीएसपी पर बोलते हुए कहा कि बुआ मायावती ने कई बार बीजेपी के साथ रक्षाबंधन बनाया है। उन्हें पता है कि वे सत्ता से बाहर चल रही हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : लालू यादव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी हिजड़ा व अमित शाह गैंडा

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : मायावती ने कहा, मुस्लिम समाज का साथ मिला तो हम बनाएंगे बहुमत की सरकार

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : मायावती ने कहा, भाजपा शासित राज्यों की दयनीय हालत भी देखें पीएम मोदी