Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसजी में चीन के विरोध को अहमियत नहीं दे रहा भारत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2016 02:14 AM (IST)

    विदेश मंत्रालय के सूत्रों का मानना है कि चीन के विरोध को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। दोनों देशों के परस्पर हित जुड़े हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर चीन के विरोध को सरकार बहुत ज्यादा अहमियत नहीं दे रही है। उसका मानना है कि भारत और चीन के बीच यह ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसका हल न निकाला जा सके। इसलिए अतिसंवेदनशील माने जा रहे इस मुद्दे को लेकर भारत एनएसजी के भीतर किसी भी तरह का ध्रुवीकरण होने देने के पक्ष में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः वियनाः एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर बैठक बेनतीजा खत्म

    विदेश मंत्रालय के सूत्रों का मानना है कि चीन के विरोध को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। दोनों देशों के परस्पर हित जुड़े हैं। इसीलिए सरकार मानती है कि एनएसजी की सदस्यता के मुद्दे पर चीन के विरोध का हल निकाला जा सकता है। हालांकि सूत्रों ने माना कि जिस तरह मीडिया में इस मुद्दे को लेकर खबरे आ रही हैं, वे भारतीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

    एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर हो रहे विरोध पर सूत्रों का मानना है कि ऐसे देशों की संख्या काफी सीमित है। एनपीटी पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की सूची में नहीं होने के चलते चीन समेत कुछ देश भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे हैं। हालांकि भारत को एनएसजी के बाहर रहते हुए भी कई सुविधाएं हासिल हैं।

    लेकिन अब भारत इस ग्र्रुप के भीतर रहकर इसके नियमों के पुनर्निर्धारण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है। इस मामले में पहले ही काफी वक्त बीत चुका है। जानकारों का मानना है कि भारत अब जितना लाभ ले सकता है, उसे हासिल कर लेना चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः NSG पर भारत को मिल रहे समर्थन से बौखलाया पाक, 3 देशों को किया फोन

    वैसे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति में काफी बदलाव दिखने लगा है। हाल के अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की वर्तमान स्थिति क्या है और वह विदेशी सहयोगियों से क्या अपेक्षा करता है?

    विदेश नीति के जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी के हाल के विदेश दौरों से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई देश भारत के साथ संबंध बनाने के पीछे कोई उद्देश्य या महत्वाकांक्षा रखता है तो भारत की भी अपनी महत्वाकांक्षाएं और उद्देश्य हैं। हाल के वर्षों में कूटनीति में भारतीय परिप्रेक्ष्य के लिहाज से इसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः एनएसजी पर विरोध के बीच भारत से दोस्ती चाहता है पाकिस्तान

    प्रधानमंत्री मोदी के हालिया दौरे को मेक इन इंडिया के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमेरिका में माना गया कि भारत ने कारोबार करना आसान बनाने की दिशा में काफी कदम उठाए हैं। खासतौर पर रक्षा के क्षेत्र में नियमों को काफी उदार बनाया गया है। दरअसल रक्षा क्षेत्र में अभी तक के नियम सिर्फ ट्रेडिंग को बढ़ावा देते थे। जबकि मौजूदा सरकार ने निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में नीतियों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है।

    अब सारी नजरें सिओल पर

    विएना। भारत की एनएसजी सदस्यता को लेकर विएना बैठक के बेनतीजा रहने के बाद अब सारी नजरें सिओल पर हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी में 24 जून को होने वाली 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के देशों की बैठक में इस मुद्दे पर आगे विचार होगा।

    ये भी पढ़ेंः जानिए, चीन ने पाक को क्यों दी 56 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

    सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को संपन्न हुई विएना बैठक में चीन सहित कुछ देशों ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) को आधार बनाते हुए भारत की सदस्यता का विरोध किया। हालांकि अमेरिका ने नई दिल्ली के पक्ष में आम सहमति बनाने के लिए लामबंदी तेज कर दी है।

    जानकारों का कहना है कि विएना बैठक में एनएसजी अध्यक्ष ने सदस्य देशों की राय सुनने के बाद भारत के मुद्दे पर सिओल में आगे विचार करना तय कर दिया है। दरअसल एनएसजी आम सहमति के सिद्धांत पर चलता है। अगर किसी एक देश ने भी खिलाफ वोट कर दिया तो भारत का मामला लटक सकता है। इसलिए भारत और अमेरिका इस मुद्दे पर आम राय बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः नमो के नजरिये को अमेरिका ने 'मोदी सिद्धांत' नाम दिया

    पाक भी मेक्सिको, इटली को पटाने में जुटा

    इस्लामाबाद। भारत को रोकने में नाकाम पाकिस्तान ने एनएसजी में अपनी सदस्यता के लिए प्रयास तेज कर दिया है। समर्थन हासिल करने के लिए उसने शुक्रवार को मेक्सिको और इटली को पटाने की कोशिश की। पाकिस्तानी पीएम के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत को समर्थन की घोषणा करने वाले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को फोन कर मदद मांगी।

    सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार अजीज ने मेक्सिको के विदेश मंत्री क्लाउडिया रुइज मैसेयू और इटली के विदेश मंत्री पेओलो जेंटीलोनी को फोन कर एनएसजी के लिए पाक का पक्ष समझाया।

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें