Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमलाः पीएम ने कहा-सजा जरूर देंगे, सेना ने कहा- हम तैयार हैं

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 06:13 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद सख्त रुख दिखाते हुए कहा- मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि इस घिनौने हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों के वेश में छुपकर सेना पर किए गए घिनौने हमले के बाद अब भारत ने इस नापाक मुल्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साफ संकेत दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बता कर आगे की रणनीति का इशारा कर दिया है। सैन्य कार्रवाई महानिदेशक ले. जनरल रणवीर सिंह ने कहा है कि दुश्मनों की नापाक साजिशों का माकूल जवाब देने को भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है।

    सेना पर हमले के बाद सरकार में शीर्ष से लेकर विभिन्न स्तरों पर साफ कर दिया गया है कि अब पाकिस्तान को लेकर हमारा धैर्य समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद सख्त रुख दिखाते हुए कहा-'उड़ी पर हुए कायराना हमले की हम सख्त निंदा करते हैं। मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि इस घिनौने हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।' इसी तरह उन्होंने हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे शहीदों के परिवार वालों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। राष्ट्रपति और तीनों सेना के प्रमुख प्रणब मुखर्जी ने भी कहा है-'भारत ऐसे कायराना हमलों से डरने वाला नहीं है। हम आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों के शैतानी इरादों को पूरी तरह नाकाम कर देंगे।'

    पढ़ेंः उड़ी में हमले के बाद पूर्व आर्मी जनरल ने कहा, अब हो पाकिस्तान पर कार्रवाई

    इसी तरह राजनाथ सिंह ने भी कहा कि इस बात के पक्के और स्पष्ट संकेत हैं कि उड़ी के हमलावार बेहद प्रशिक्षित, भारी-भरकम हथियारों और विशेष तैयारी से लैस थे। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। उसकी पहचान इसी रूप में किये जाने और उसे पूरी तरह अलग-थलग किए जाने की जरूरत है। घाटी में हुए हमले के बाद राजनाथ सिंह ने आगे की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रूस और अमेरिका का अपना दौरा रद कर दिया है। हमले के तुरंत बाद उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत बेहद आक्रामक अभियान शुरू कर देने को भी कह दिया है।

    उन्होंने देश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से जुड़े सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ शीर्ष बैठक कर पाकिस्तान के खिलाफ अन्य संभावित कदमों पर भी चर्चा की है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि और रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार के अलावा सैन्य कार्रवाई महानिदेशक, सैन्य खुफिया सूचना महानिदेशक, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख भी शामिल थे।

    पढ़ेंः कश्मीर के उड़ी में सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला, 17 जवान शहीद; 20 जख्मी

    पर्रीकर और सुहाग ने किया दौरा

    हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कश्मीर पहुंच कर इस पूरे हमले की जानकारी ली और घायल सैनिकों से मुलाकात भी की। साथ ही सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भी सीधे उड़ी के घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

    जानिए, क्या कहा पीएम अौर गृहमंत्री ने

    'उड़ी में हुए कायराना हमले की हम सख्त निंदा करते हैं। देश को आश्वस्त करता हूं कि इस घिनौने हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।'

    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    'पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। उसकी पहचान इसी रूप में करने और उसे पूरी तरह अलग-थलग किए जाने की जरूरत है।'

    - गृह मंत्री राजनाथ सिंह

    'यह हमला कश्मीर में एक नए हिंसाचक्र को शुरू करने और युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। उड़ी हमले से भारत-पाक के बीच पहले से जारी तनाव में और इजाफा होना तय है। इससे जम्मू-कश्मीर पर नकारात्मक प्रभाव होगा।

    -महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री, जम्मू कश्मीर

    पढ़ेंः 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'... पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी