'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'... पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी
Pakistani defence ministrer khawaja asif says we can use nuclear weapons if needed
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी आतंकी हरकतों से बाज आने की बजाए उल्टा धौंस दिखा रहा है। पाकिस्तान से ही आए आतंकियों ने आज कश्मीर में LOC के पास उरी सेक्टर में सेना मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें सेना के17 जवान शहीद हो गए।
लेकिन इन सबके बावजूद आतंकियों पर कार्रवाई करने की बजाए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु हमले की धमकी दी है। ख्वाजा ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे।
पढ़ें- पाक को अमेरिका ने दी फिर नसीहत, भारत में आतंक का निर्यात बंद करो
आपको बता देें कि आज उरी में हुए आतंकी हमले के अलावा इसी वर्ष के दौरान पाक प्रायोजित आतंकवाद की कई बड़ी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर निम्न घटनाएं शामिल हैं-
-पुंछ में आतंकी हमला, सितबंर, 2016: इस आतंकी हमले में एक पुलिस जवान, दो आर्मी जवान, एक नागरिक सहित दो अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए थे।
-पुलवामा में आतंकी हमला: जिस दिन पुंछ में हमला हुआ उसी दिन पुलवामा में भी एक सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया। इस हमले में किसी जवान की जान नहीं गई।
- पंपोर हमला- जून महीने में पंपोर के पास श्रीनगर जम्मू हाईवे से गुजरते सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे जबकि 20 घायल हो गए।
- 15 अगस्त को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक आतंकी हमला हुए जिसमें एक सीआरपीएफ कमांडेंट शहीद हो गए जबकि दो आतंकी मारे गए।
- ख्वाजा बाग हमला: स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक ग्रुप ने श्रीनगर-बारामूला हाइवे के पास सेना के काफिले पर हमला किया। इस हमले में 8 की मौत हो गई जबकि 22 गंभीर रूप से घायल हो गए।
- पठानकोट एयरबेस पर हमला: नई साल की शुरुआत के दूसरे ही दिन 2 जनवरी को पंजाब में पठानकोट के इंडियन एयरफोर्स बेस पर हमला हुआ। इस हमले में सेना के 7 जवान शहीद हो गए।
- कोकराझार में बोडो आतंकी हमला, 14 मरे : 5 अगस्त 2016 को असम के कोकराझार स्थित बलाजन टिनली मार्किट एरिया में 3 आतंकियों ने AK-47 और और ग्रेनेड से हमला किया, इन्हें बोडो आतंकी बताया जा रहा था। हमले में 14 लोग मारे गए और 15 घायल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।