Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक को अमेरिका ने दी फिर नसीहत, भारत में आतंक का निर्यात बंद करो

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 01:29 PM (IST)

    आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाक से साफ कहा है कि अब बहानेबाजी की जगह उसे कुछ ठोस कदम उठाने होंगे।

    वाशिंगटन। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान हर दफा बेनकाब हो जाता है। पाकिस्तान अपने बचाव में ना जाने कितनी तोहमत भारत पर लगाता है। लेकिन सच ये है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भी ये समझ चुकी है कि पाकिस्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर दहशतगर्द दूसरे देशों में निर्दोष लोगों का खून बहा रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन ने पाक को चेताते हुए कहा कि बातों में उलझाने से अच्छा होगा कि वो अपने पड़ोसी मुल्क में आतंकवाद का निर्यात करना बंद कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को बेरहमी से कुचलना होगा। पाकिस्तान इस बात को बार-बार नहीं दोहरा सकता है कि वो खुद आतंकवाद से पीड़ित है। रिचर्ड ओल्सन ने कहा कि अमेरिका प्रशासन में पाकिस्तान की भूमिका पर किसी तरह का संदेह नहीं है। पाकिस्तान को सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ बिना भेद किए कार्रवाई करनी होगी। रिचर्ड ओल्सन ने कहा कि अमेरिका नई दिल्ली और काबूल में बेहतर संबंधों का हिमायती शुरु से ही रहा है।

    भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते का असर न केवल दक्षिण एशिया बल्कि उसके बाहर भी पड़ेगा। यूूएन जनरल असेंबली की बैठक के बाद अमेरिका-भारत और अफगानिस्तान एक त्रिपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। रिचर्ड ओल्सन ने कहा कि अफगानिस्तान की तरक्की में भारत का योगदान काबिलेतारीफ है। दोनों देशों को आपसी रिश्तों को एक नई ऊंचाई तक ले जाने की जरूरत है। गौरतलब है कि ओल्सन मौजूदा पद से पहले इस्लामाबाद में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।