सीसैट में नहीं देना होगा अंग्रेजी के सवालों का जवाब: यूपीएससी
सिविल सेवा परीक्षा-2014 में अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के सवालों से राहत मिली है। केन्द्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2014 के दूसरे पेपर में अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन के अंकों को नहीं जोड़ने को कहा है। केन्द्र सरकार ने शनिवार को यह निर्देश जारी कहा।
नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा-2014 में अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के सवालों से राहत मिली है। केन्द्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2014 के दूसरे पेपर में अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन के अंकों को नहीं जोड़ने को कहा है। केन्द्र सरकार ने शनिवार को यह निर्देश जारी कहा। हालांकि पेपर में कोई बदलाव नहीं होगा।
सरकार की यह घोषणा यूपीएससी के नए चेयरमैन की नियुक्ति के बाद हुई है। सरकार के निर्देश के बाद यूपीएससी ने बताया कि, पेपर-2 के अंकों में अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रिहेंशन के अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। यह पेपर 200 अंकों का होता है और इसमें अंग्रेजी का अंकभार 22.5 अंक है।
यूपीएससी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, प्रतियोगियों ध्यान दें कि उन्हें अंग्रेजी भाषा कॉम्प्रिहेंशन के सवालों के जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। इस सेक्शन को छोड़कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्घारित दो घंटे का समय अन्य सवालों पर लगा सकते हैं। फिर भी अगर प्रतियोगी अंग्रेजी के सवालों को हल करते हैं तो मेरिट या ग्रेडेशन में अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
सरकार ने इस बारे में संसद में बताया था कि परीक्षा में अंग्रेजी के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। साथ ही 2011 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 2015 में परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा। हालांकि छात्र सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है और वे सीसैट को ही समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।