Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंजील हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड अब भी फरार

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 02:45 PM (IST)

    एनआइए अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्यूतारी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की है। लेकिन मास्टर माइंड मुनीर अब भी फरार है।

    Hero Image

    नई दिल्ली/लखनऊ। एनआइए अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्यूतारी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की है। लेकिन मास्टर माइंड मुनीर अब भी फरार है।

    इससे पहले मंगलवार को यूपी पुलिस ने खुलासा किया था कि मुनीर ही मास्टर माइंड था। उसने ही तंजील अहमद को गोली मारी थी। इस मामले में गिरफ्जातार रेयान से ये जानकारी सामने आयी है कि वो खुद मोटरसाइकिल चला रहा था और मुनीर पीछे बैठा था। तंजील अहमद की कार को ओवरटेक किया गया । और कार को रुकवा कर उन्हें निशाना बनाया गया। वारदात के बाद मुनीर घर चला गया। हालांकि मास्टरमाइंड मुनीर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस ने तंजील अहमद की हत्या में आतंकी भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस के मुताबिक एनआईए अफसर की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा थी।

    पुलिस के मुताबिक मुनीर के साथ तंजील अहमद का एक दुकान को लेकर विवाद था। इसके अलावा मुनीर को ये शक था कि तंजील उसकी मुखबिरी कराते थे। रेयान के मन में तंजील के लिए बहुत गुस्सा था। उसे लगता था कि तंजील उसकी जिस तरह से मदद कर सकते हैं वो मदद नहीं करते हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तंजील अहमद की हत्या के आरोपी रेयान ने कहा कि हत्या के पीछे का असली मकसद मुनीर ही बता सकता है लेकिन ये सच हैं कि तंजील का व्यहार उसके परिवार के प्रति अच्छा नहीं था। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी जुनैद ने कहा कि उसकी तंजील से किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी।

    पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम रियान और जुनैल बताया जा रहा है। इस हत्याकांड में ये पहली गिरफ्तारी है। यूपी पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद केस को सुलझाने का दावा किया है।

    एनआइए अफसर की पत्नी फरजाना की हालत अब भी नाजुक

    यूपी पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में कहा था कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश है। मुनीर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मर्डर का मकसद और साफ हो पाएगा।

    एनआइए अफसर तंजील हत्याकांड में सात दबोचे , बाइक भी बरामद

    तंजील अहमद की पत्नी की हालत नाजुक, AIIMS शिफ्ट

    फोर्टिस अस्पताल में भर्ती होने के नवें दिन एनआइए के अफसर रहे तंजील अहमद की पत्नी फरजाना खातून को इलाज के लिए AIIMS भेज दिया गया। सोमवार को दोपहर में फरजाना के परिजन उन्हें AIIMS ले गए।

    तंजील की पत्नी की हालत अब भी गंभीर

    फरजाना की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। फरजाना को AIIMS भेजे जाने पर अस्पताल मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि फरजाना को इलाज के लिए AIIMS ले जाना उनके परिजनों का व्यक्तिगत फैसला था।

    विधायक विमला बाथम लिया फरजाना खातून का हालचाल

    फरजाना फिलहाल वेंटीलेटर पर है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फोर्टिस अस्पताल मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि फरजाना जब तक यहां पर थीं उनका बेहतर तरीके से इलाज किया गया।