Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक विमला बाथम लिया फरजाना खातून का हालचाल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2016 09:04 PM (IST)

    जासं, नोएडा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और शहर की विधायक विमल

    Hero Image

    जासं, नोएडा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और शहर की विधायक विमला बाथम ने मंगलवार को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती एनआइए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी फरजाना खातून का हालचाल लिया। उन्होंने तंजील अहमद के परिजनों से भी मुलाकात की। विमला बाथम ने बताया कि अभी फरजाना खातून की हालत खतरे से बाहर नहीं है। क्योंकि जख्म गहरा है। डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी एनपी सिंह और सीएमओ डॉ. आरके गर्ग भी फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचकर फरजाना खातून का हालचाल लिया। गौरतलब है कि एनआइए अधिकारी तंजील अहमद को बिजनौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस दौरान उनकी पत्नी फरजाना खातून बुरी तरह घायल हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें