मीडिया पर भड़के अखिलेश, कहा-सिर्फ यूपी में दिखता है क्राइम
बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मीडिया पक्षपात कर रहा है। कवरेज में लगातार यूपी से ज्यादती हो रही है। देश में हर जगह आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन मीडिया सिर्फ यूपी को दिखा रहा है।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मीडिया पक्षपात कर रहा है। कवरेज में लगातार यूपी से ज्यादती हो रही है। देश में हर जगह आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन मीडिया सिर्फ यूपी को दिखा रहा है।
कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, गूगल पर हर प्रदेश के आंकड़े मौजूद हैं, जिसे देखना हो देख ले, लेकिन निशाना सिर्फ हमें बनाया जा रहा है। बेंगलूर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में यूपी से अधिक अपराध हैं लेकिन वहां की घटनाओं को कोई नहीं दिखाना चाहता।
बिजली का ठीकरा केंद्र पर: मुख्यमंत्री ने बिजली संकट का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कम से कम यूपी को उसके कोटे की बिजली तो दे दे। जब तक केंद्र ऐसा नहीं करता, हम बिजली कहां से दें। उन्होंने कहा, केंद्र एक साल के लिए हमें कोयला और बिजली उधार ही दे दे, हम उसे 2016 में लौटा देंगे। तब तक यहां कई बिजली परियोजनाएं शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका ही नतीजा है कि सूबे को 16 घंटे भी बिजली नहीं दी जा पा रही है। उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा, 'ये बहुत चालू लोग हैं।'
लैपटाप को बजट का इंतजार:
खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा लैपटाप योजना बंद करने की बात कहे जाने से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि समाजवादी सरकार में सबको बोलने की स्वतंत्रता है। योजना बंद करने के सवाल का सीधे जवाब देने से वह कन्नी काट गए। बोले, अभी बजट आना बाकी है। बजट का इंतजार कीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।