Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में अनूठी शादी का अनोखा भात

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 10:39 AM (IST)

    यहां होने वाली अनूठी शादी का भात भी अनोखे ढंग से लिया गया। भात में जेवरात व नकदी की बजाय पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों में चारा, दलिया व चूरी पशुओं के लिए लाई गई तो शहर की सफाई के लिए 101 डस्टबिन दिए गए। भिवानी के विधायक सहित लगभग शहर के सभी

    Hero Image

    भिवानी (जागरण संवाददाता)। यहां होने वाली अनूठी शादी का भात भी अनोखे ढंग से लिया गया। भात में जेवरात व नकदी की बजाय पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों में चारा, दलिया व चूरी पशुओं के लिए लाई गई तो शहर की सफाई के लिए 101 डस्टबिन दिए गए। भिवानी के विधायक सहित लगभग शहर के सभी गणमान्य लोगों ने इस ऐतिहासिक (नर्सी) भात के गवाह बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी महापंचायत के संयोजक संपूर्ण सिंह ने इकलौते पुत्र सन्नी पानू का विवाह अनोखे तरीके से करने की घोषणा कर रखी है। रिसेप्शन 6 दिसंबर को हजारों बेजुबान पशुओं के साथ मनाया जाना है। नव दंपति द्वारा एक महीने तक परिजनों के साथ शहर की सफाई की जाएगी। भात समारोह में पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने बेजुबान पशुओं का चारा व सफाई के डस्टबिन प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि अनोखी शादी सभी के लिए एक उदाहरण है।

    प्रमुख समाजसेवी बृजलाल सर्राफ व विनोद मिर्ग ने कहा कि विवाह आदि समारोह में फिजूलखर्ची करने की बजाय इस धनराशि को सामाजिक कार्यो में लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है। इस बीच दुल्हन को मुंह दिखाई में देने के लिए संपूर्ण सिंह ने वैक्यूम क्लीनर मशीन मंगवा ली है। दुल्हन कविता ने कहा कि हर लड़की का स्वप्न होता है कि उसकी शादी यादगार हो। आने वाली पीढ़ियां भी चर्चा करें। शायद मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी ऐसी शादी होने जा रही है, जो समाज में एक अनोखी पहल के लिए याद की जाएगी। हमारे वो पूछेंगे तो हम भी गर्व से बता सकेंगे।

    इस शादी के दूल्हा सन्नी ने कहा कि विवाह-शादियों में दान-दहेज तो हर कोई लेता है। लेकिन समाज के लिए कुछ अलग करने की मेरे पापा की सोच है। इसी सोच को हम आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

    पढ़ेंः नहीं बसी सपनों की दुनिया, छाए गए काली हकीकत के बादल

    पढ़ेंः ....शादी के बदलते मायने