Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली को दहलाने की साजिश, दो आतंकी नोएडा से गिरफ्तार

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jan 2015 06:07 PM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को नोएडा में गिरफ्तार किया गया है। आईबी ने देश के प्रमुख शहरों में आतंकवादी हमले की चे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को नोएडा में गिरफ्तार किया गया है। आईबी ने देश के प्रमुख शहरों में आतंकवादी हमले की चेतावनी पहले ही दे दी है। इन शहरों में दिल्ली भी शामिल है। ऐसे में देश की राजधानी से सटे नोएडा में दो संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तारी चौंकाने वाली है। दोनों आतंकियों को यूपी एटीएस, पश्चिम बंगाल एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों में एक बांग्लादेश का रहने वाला है। वह नोएडा में रह रहे दूसरे आतंकी को लैपटॉप देने आया था। खुफिया एजेंसियों को जांच में इस लैपटॉप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय स्लीपर सेल व रैकी किए गए कुछ स्थानों की जानकारी मिली है। खुफिया एजेंसियों ने इन जानकारियों के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर में रह रहे स्लीपर सेल की तलाश शुरू कर दी है।

    सूत्रों के मुताबिक, 19 दिसंबर 2014 को खुफिया ऑपरेशन के बाद नोएडा सेक्टर-14 के पेट्रोल पंप के पास से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इस बेहद खुफिया ऑपरेशन की भनक किसी को नहीं लगने दी गई। 20 तारीख को इन दोनों आतंकियों को नोएडा की कोर्ट में पेश करके पश्चिम बंगाल ले जाया गया। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि रकतुल्ला बांग्लादेश के फरीदकोट का रहने वाला है और दिसंबर के पहले हफ्ते में आतंकी हमले की साजिश के लिए भारत में दाखिल हुआ था।

    आईबी और रॉ की पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। लेकिन इस गिरफ्तारी पर सभी एजेंसियां पूरी तरह खामोश हैं और इनसे लगातार पूछताछ कर इनके नेटवर्क और साजिश का पता लगाने में जुटी हैं। सूत्रों का यह भी दावा है कि कई और आतंकी जो बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं और वे दिल्ली-एनसीआर में छुपे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है।

    पढ़ें - मॉक ड्रिल में डमी आतंकी को पहनाई नमाजी टोपी

    पढ़ें - आतंकवाद खत्म करने की पाक की प्रतिबद्धता पर उठे सवाल