Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्‍मू-कश्‍मीर : 16 घंटों की मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को किया ढेर

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Fri, 14 Nov 2014 01:37 PM (IST)

    कुलगाम में पिछले करीब 16 घंटों से चल रही फायरिंग शुक्रवार की दोहपर समाप्‍त हुई। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इसक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू। कुलगाम में पिछले करीब 16 घंटों से चल रही फायरिंग शुक्रवार की दोहपर समाप्त हुई। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने दो लश्कर आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि कुलगाम में गुरुवार की देर शाम सेना के जवानों का सामना आतंकवादियों से हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई। 16 घंटों बाद यह समाप्त हुई। जम्मू और कश्मीर में चुनावी माहौल को खराब करने के लिए आतंकी कोशिशें फिर तेज हो रही हैं। सेना और प्रशासन को भी इसका एहसास है और इसी कारण गश्त बढ़ा दी गई है। इस तरह की सूचनाएं भी हैं कि अातंकी संगठनों के नाम से चुनाव में हिस्सा न लेने की धमकी दी जा रही है।

    पढ़ें : मच्छल फर्जी एनकाउंटर में पांच फौजियों को उम्रकैद

    पढ़ें : बडगाम फायरिंग मामले में सेना ने मानी गलत