Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बडगाम फायरिंग में सेना ने मानी गलती, मुआवजे का एलान

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sat, 08 Nov 2014 02:37 AM (IST)

    सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने शुक्रवार को बडगाम जिले के छत्तरगाम में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि नौजवानों की मौत गलती से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों को कठोर दंड दिलाने का यकीन भी दिलाया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को

    श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने शुक्रवार को बडगाम जिले के छत्तरगाम में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि नौजवानों की मौत गलती से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों को कठोर दंड दिलाने का यकीन भी दिलाया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख व घायलों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया। घायलों के उपचार का सारा खर्च भी सेना वहन करेगी। इस बीच युवकों के परिजनों ने मुआवजा लेने से इन्कार करते हुए कहा है कि हत्यारों को उनके हवाले कर दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत सोमवार को छत्तरगाम में सेना के जवानों ने आतंकियों की सूचना मिलने पर नाका लगाया था। इस दौरान जवानों ने एक मारुति कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेज गति से आगे बढ़ गया। इस पर जवानों ने संदेह होने पर कार पर फायरिंग कर दी। इसमें कार में सवार दो युवकों की मौत और दो अन्य घायल हो गए थे। उत्तरी कमान प्रमुख ने कहा कि हमने इस मामले की शुरुआती जांच के आधार संबंधित 53 आरआर को छत्तरगाम से हटा दिया है। इसके अलावा दस दिनों में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस या सिविल सोसायटी का कोई वर्ग इस घटना की जांच कर रहा है तो हमें कोई एतराज नहीं है। अगर वह हमसे सहयोग मांगते हैं तो हम तैयार हैं। मालूम हो कि बडगाम घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने खूब धरना-प्रदर्शन किया था।

    गोलीबारी में जवान घायल

    जम्मू। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार दोपहर आतंकियों के एक दल को अखनूर क्षेत्र के प्लांवाला सेक्टर से घुसपैठ करवाने का प्रयास किया, जिसे सेना ने नाकाम बना दिया। गोलीबारी में सेना की तीन नागा रेजीमेंट का हवलदार सुरेश कुमार घायल हो गया। जवान के हाथ में गोली लगी है। सैन्य अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।