Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाइजीरिया में अगवा हुए दो भारतीय, परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 09:15 AM (IST)

    नाइजीरिया में पिछले तीन सालों से कार्यरत सिविल इंजिनयर व उनके कलीग को किडनैप कर लिया गया है, परेशान परिजनों ने विशाखापट्टनम में शिकायत दर्ज करायी है।

    विशाखापट्टनम (एएनआई)। संदिग्ध आतंकियों ने नार्थ-सेंट्रल नाइजीरिया के एक शहर से दो भारतीयों को अगवा कर लिया, इनके परेशान परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है। मांगीपुडी साइ श्रीनिवास विशाखपट्टनम और उनके कलीग अनीश शर्मा को कल अगवा कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने जिला कलेक्टर एन युवराज को संपर्क किया और उनकी रिहाई के लिए कार्रवाई का आग्रह किया। शर्मा व श्रीनिवास अपने घर से डांगोटे सीमेंट के लिए अपने कार से करीब रात 7.20 पर निकले तभी ट्रैफिक सिग्नल पर हथियारों से लैस कुछ आदमियों के ग्रुप ने उन्हें अगवा कर लिया। श्रीनिवास की पत्नी एम ललिता ने कहा वह सिविल इंजीीनियर हैं और डांगोटे सीमेंट में पिछले तीन सालों से काम कर रहे हैं। इसके पहले वे रायपुर में आदित्य बिरला ग्रुप के साथ थे।

    ललिता ने बताया, ‘मैंने पति से बुधवार को संपर्क साधने की कोशिश की पर असफल रही। प्लांट में अधिकारियों को फोन लगाया तब मुझे उनके किडनैपिंग का पता चला।‘ कलेक्टर युवराज ने कहा कि नाइजीरियाई अधिकारियों ने खोजी अभियान शुरू किया और जिला प्रशासन ने विदेश मंत्रालय व नाइजीरिया के भारतीय दूतावास से विकास के लिए संपर्क साधा।

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर 6 साल बाद बांग्लादेश से वतन लौटा सोनू

    रुड़की से अपहृत बच्ची को पुरकाजी में दुकान के आगे छोड़ गया अपहरणकर्ता