Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुड़की से अपहृत बच्ची को पुरकाजी में दुकान के आगे छोड़ गया अपहरणकर्ता

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2016 10:07 AM (IST)

    कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के डबल फाटक मोहनपुरा से अगुवा की गई तीन साल की बच्ची उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्र के पुरकाजी कस्बे में एक दुकान पर मिली।

    रुड़की, [जेएनएन]: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के डबल फाटक मोहनपुरा से अगुवा की गई तीन साल की बच्ची उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्र के पुरकाजी कस्बे में एक दुकान पर मिली। इस बच्ची को एक व्यक्ति दुकान के बाहर छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पुरकाजी पुलिस ने सिविल लाइंस को दी। दोपहर सिविल लाइंस पुलिस बच्ची को ले आई और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।

    पढ़ें-बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपी ऐसे आया गिरफ्त में
    पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस क्षेत्र के डबल फाटक निवासी सुरेंद्र की तीन सील साल की बेटी गौरी 27 जून की शाम चार बजे से लापता थी। परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद रात में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

    पढ़ें:-लालच में घोट दिया विश्वास का गला, ऐसे आया पकड़ में...,

    किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने बच्ची के बारे में आसपास के जिलों को भी सूचित कर दिया। साथ ही उसकी तलाश में आसपास के गांव और जंगल में कांबिग भी की गई।

    पढ़ें-चाचा के मन में घुसा शैतान, छह साल की भतीजी से किया दुष्कर्म
    आज सुबह के समय पुलिस परिजनों के साथ साउथ सिविल लाइंस क्षेत्र में बच्ची की तलाश कर रही थी। दोपहर के समय बच्ची के पुरकाजी में होने की सूचना मिली।

    पढ़ें:- सौतेले पिता की करतूत, एक साल से कर रहा किशोरी से दुष्कर्म, क्लिक करें...

    पुलिस क्षेत्राधिकारी एसके सिंह ने बताया कि दोपहर के समय कस्बा पुरकाजी में कोई व्यक्ति बच्ची को एक दुकान पर छोड़ दिया। इस पर दुकानदार ने पुरकाजी पुलिस को इसकी सूचना दी।

    पढ़ें:-40 साल की मामी का 18 साल के भांजे से अवैध संबंध, पति को ऐसे हटाया रास्ते से...
    उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। अभी बच्ची डरी हुई है। उससे बातचीत की जा रही है। साथ ही अपहरणकर्ताओं का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार कौन बच्ची को पुरकाजी तक ले गया।

    पढ़ें:-पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की सजा