खौड़ में नियंत्रण रेखा पर मिली 60 मीटर सुरंग
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सीमा पर गोलीबारी कर रहे पाकिस्तान ने अखनूर तहसील के खौड़ ब्लॉक में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में करीब 60 मीटर भीतर तक सुरंग बना ली है। इसका खुलासा होने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। वहीं सेना व विशेषज्ञ सुरंग की पड़ताल में जुट गए हैं
जागरण संवाददाता, जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सीमा पर गोलीबारी कर रहे पाकिस्तान ने अखनूर तहसील के खौड़ ब्लॉक में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में करीब 60 मीटर भीतर तक सुरंग बना ली है। इसका खुलासा होने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। वहीं सेना व विशेषज्ञ सुरंग की पड़ताल में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर चकला पोस्ट के पास सेना के लिए काम करने वाले पोर्टरों ने जमीन धंसी हुई देखी। बारिश का पानी जमीन के भीतर जा रहा था। संदेह होने पर पोर्टरों ने तुरंत सेना की नागा रेजीमेंट को सूचित किया। पड़ताल करने पर पता चला कि सुरंग पाकिस्तानी क्षेत्र से तारबंदी को पार कर भारतीय इलाके में करीब 60 मीटर अंदर तक आई हुई है। सुरक्षा एजेंसिया पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि कहीं सुरंग के जरिये घुसपैठ तो नहीं हो चुकी।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी एक सुरंग मिल चुकी है। इसके अलावा वर्ष 2012 में सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चचवाल पोस्ट के पास भी सुरंग मिली थी। उस सुरंग में पाकिस्तान ने घुसपैठ करवाने के लिए बकायदा आक्सीजन की भी व्यवस्था कर रखी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।