कोलकाता में मेट्रो सुरंग में अटकी, यात्री हुए परेशान
कोलकाता में एक नॉन एसी मेट्रो सुरंग से गुजरने के दौरान तकनीकी कारणों से बंद हो गई जिसके कारण उसमें बैठे हजारों यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। मेट्रो रेलवे सीपीआरओ आरएन महापात्रा ने बताया, सोमवार को पार्क स्ट्रीट स्टेशन से निकलने के बाद सुबह 11.25 पर जैसे ही मेट्रो सुरंग में पहुंची, बंद हो गई। उन्होंने बताया
कोलकाता। कोलकाता में एक नॉन एसी मेट्रो सुरंग से गुजरने के दौरान तकनीकी कारणों से बंद हो गई जिसके कारण उसमें बैठे हजारों यात्रियों का हाल बेहाल हो गया।
मेट्रो रेलवे सीपीआरओ आरएन महापात्रा ने बताया, सोमवार को पार्क स्ट्रीट स्टेशन से निकलने के बाद सुबह 11.25 पर जैसे ही मेट्रो सुरंग में पहुंची, बंद हो गई। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दोनों ओर से सीढि़यों के माध्यम से ट्रेन में से उतार लिया गया। इस कारण बाद सामान्य सेवाएं बाधित हुई। रेलवे अधिकारियों ने एक तरफ दम दम से सेंट्रल और दूसरी तरफ महानायक उत्तमकुमार [टॉलीगंज] से कवि सुभाष [न्यू गारिया] तक संक्षिप्त सेवाएं जारी रखीं।
सांस लेने में हुई तकलीफ, यात्री हुए बेहोश
बताया जा रहा है कि ट्रेन में एसी नहीं होने के कारण सुरंग में लोगों का दम घुटने लगा। कुछ यात्रियों को सांस लेने में परेशानी हुई तो वे बेहोश हो गए। यात्रियों ने बताया कि दो घंटे तक लोग फंसे रहे। वहां लाइट नहीं थी, घुप्प अंधेरा था। वह सीन काफी डरावना था। हमें यह भी बताया नहीं गया कि यहां से कब तक निकाला जाएगा। हालांकि मेट्रो अधिकारियों ने किसी की तबीयत खराब होने से इन्कार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।