Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में दौड़ी मेट्रो, वर्सोवा से अंधेरी का सफर मात्र 22 मिनट में

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jun 2014 08:15 AM (IST)

    मुंबईवासियों का मेट्रो रेल का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर वर्सोवा स्टेशन से मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया।

    मुंबई। मुंबईवासियों का मेट्रो रेल का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर वर्सोवा स्टेशन से मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा शुरू करने के बाद चह्वाण ने कहा कि इससे मुंबईवासियों के लिए क्रांतिकारी बदलाव आएगा। मेट्रो से वर्सोवा से अंधेरी होते हुए घाटकोपर तक की 11.4 किलोमीटर की यात्रा 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। जबकि सड़क मार्ग से यह दूरी करीब 90 मिनट में तय होती है। यह सेवा विवाद से अछूती नहीं रही। चह्वाण ने शनिवार को कहा था कि यदि मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किराये का पालन करती है तभी वह इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। लेकिन बाद में वह इसका उद्घाटन करने पर सहमत हो गए।

    मुख्यमंत्री ने किराये को लेकर विवाद की बात स्वीकार करते हुए उम्मीद जताई कि कोर्ट के माध्यम से हल निकल आएगा। एमएमओपीएल के निदेशक देबाशीष मोहंती ने कहा था कि यदि मुख्यमंत्री शुभारंभ करने के लिए नहीं आते हैं तो भी रविवार को मेट्रो सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की 9-13 रुपये किराये की अधिसूचना के खिलाफ मेट्रो संचालक एमएमओपीएल ने एक तरफ की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये निर्धारित किया है।