Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों देरी से चल रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 08:45 AM (IST)

    पूर्व दिशा की ओर की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। जिससे बिहार, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की ओर से जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। देरी से पहुंचने के कारण मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा।

    नई दिल्ली। राज्य ब्यूरो। पूर्व दिशा की ओर की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। जिससे बिहार, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की ओर से जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। देरी से पहुंचने के कारण मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इटावा व आगरा के नजदीक ट्रैक पर तकनीकी काम चल रहा है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व आनंद विहार टर्मिनल पर स्थित पूछताछ खिड़की पर ट्रेनों का समय पूछने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी, क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

    यात्रियों ने घंटों प्लेटफार्म पर गुजारा

    वहीं देरी से पहुंचने के कारण कई ट्रेनों को मंगलवार को विलंब से रवाना किया गया। जिससे यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर गुजारना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार से आने वाली अधिकांश ट्रेनें अक्सर देरी से यहां पहुंचती हैं। इटावा के नजदीक 15 नवंबर से शुरू हुआ ओवरहॉलिंग का काम 22 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं आगरा के करीब इंटरलॉकिंग का काम 10 दिसंबर तक चलेगा, जिससे ट्रेनों के परिचालन में देरी की समस्या आगे भी जारी रहेगी।

    ये ट्रेनें देरी से पहुंचीं

    मंगलवार को लिच्छवी एक्सप्रेस 14 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 12 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 6 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। पूर्व दिशा की ओर से आने वाली अन्य ट्रेनें भी एक से दो घंटे की देरी से पहुंची।

    पढ़ेंः रेलवे की कमाई 11 फीसद बढ़ी