Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी का पहला तेलंगाना दौरा कल, देंगे विकास को गति

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 07:24 PM (IST)

    पहले चरण में 1600 मेगावाट तथा दूसरे में 2400 मेगावाट के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे।

    हैदराबाद, प्रेट्र, आइएएनएस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने पहले दौरे पर तेलंगाना आएंगे। इस दौरान अनेक परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी वह भाग लेंगे। प्रधानमंत्री करीमनगर जिले के रामगुंडम में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। प्रोजेक्ट दो चरणों में होगा और इस पर 10600 करोड़ की लागत आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में 1600 मेगावाट तथा दूसरे में 2400 मेगावाट के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मेडक जिले के गजवेल में हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने की योजना मिशन भगीरथ का उद्घाटन करेंगे। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह वारंगल में कालोजी नारायणराव स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्र्वविद्यालय के उद्घाटन के बाद कोथापल्ली-मनोहराबाद रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे। वहां वह आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केंद्रीय ऊर्जा, कोयला एवं अक्षय ऊर्जा राज्यमंत्री पियूष गोयल तथा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय भी मौके पर मौजूद होंगे।

    केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी मतलब, 'मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया'

    कांग्रेस के घडि़याली आंसू-नायडू

    केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर कांग्रेस घडि़याली आंसू बहा रही है। वह दोहरा मापदंड अपना रही है। यह पार्टी केवल प्रचार पाने के लिए संसद के अंदर तथा बाहर इस मुद्दे पर शोरशराबा कर रही है। उन्होंने पूछा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने 2014 तक इस मामले को लंबित क्यों रखा जबकि वह दस साल पहले घोषणा कर चुकी थी कि तेलंगाना को अलग राज्य बनाया जाएगा। अब सवाल उठाने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले इन प्रश्नों के उत्तर दें।

    उरई निवासी नमन के बनाए एप को आज लांच करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी