Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी मतलब, 'मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया'

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 02:47 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोदी का मतलब 'मेकिंग ऑफ डेवलेप्ड इंडिया' है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय शहरी आवास विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 500 शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण पर एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी मतलब, 'मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया' (विकसित भारत का निर्माण) है। उन्होंने कहा कि मोदी का नजरिया साफ है कि स्वच्छ भारत एक सरकारी कार्यक्रम बनने की बजाय एक जन आंदोलन बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इससे पहले मई माह के दौरान एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी देश के लिए ईश्वर का वरदान हैं। तब वैंकेया नायडू ने कहा था, "मोदी गरीबों के लाभ और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेते हैं और उनकी सरकार ने पेंशन से लेकर अंत्योदय योजना का क्रियान्वयन किया है, जो गरीबों के लिए लाभकारी है।"

    पढ़ें- साक्षी के बाद अब वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी बताया भगवान की देन