दिल्ली आइआइटी के छात्रों से आज रूबरू होंगे मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली में छात्रों व शिक्षकों से रूबरू होंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेसबुक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली में छात्रों व शिक्षकों से रूबरू होंगे। टाउन हॉल नामक कार्यक्रम के तहत जुकरबर्ग की एक घंटे की क्लास आयोजित की गई है। इसमें 900 छात्रों व करीब 50 शिक्षकों के साथ कार्यकारी निदेशक प्रो. क्षितिज गुप्ता भी शामिल होंगे।
पढ़ेंः मार्क जुकरबर्ग के टाउनहॉल में केवल 10 प्रतिशत छात्र ही पा सकेंगे प्रवेश
इसके आयोजन से जुड़े आइआइटी दिल्ली के शिक्षकों ने बताया कि कैंपस स्थित डोगरा हॉल में आयोजित होने वाली इस क्लास को लेकर फेसबुक की ओर से सारे इंतजाम किए गए हैं। आयोजकों की ओर से बीते दिनों संस्थान की वेबसाइट पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध कराया गया तो दो ही घंटे के भीतर 1300 आवेदन मिल गए। बाद में 3500 आवेदनों में फेसबुक ने लाटरी से 900 छात्र चुने। आइआइटी दिल्ली में करीब आठ हजार छात्र पढ़ रहे हैं। जुकरबर्ग सुबह करीब 11:30 बजे आइआइटी कैंपस पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। एक घंटे की इस क्लास में पहले 15 मिनट जुकरबर्ग अपनी बात रखेंगे। इसके बाद सवाल-जवाब का सत्र होगा।
पढ़ेंः बीजिंग में चीनी छात्रों से रूबरू हुए फेसबुक के सीईओ, चीनी में दिया भाषण
मास्टर्स इन डिजाइन के छात्र अरशद नसीर ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। सवाल ऑन स्पॉट नहीं पूछे जाएंगे। ये पहले से ही छात्रों से ले लिए गए हैं। जुकरबर्ग कार्यक्रम के दौरान कुछ चुने सवालों का जवाब देंगे। कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बीटेक अंतिम वर्ष की छात्र ज्योति मीना ने कहा कि वह जुकरबर्ग से जानना चाहेंगी कि वह कौन सा पल था जिसे फेसबुक शुरू करने के लिए वह यूरेका मूमेंट मानते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।