सोनिया के इशारे से वाड्रा पर कसा शिकंजा: स्वामी
सोनीपत [जागरण संवाददाता]। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डीएलएफ जमीनी ...और पढ़ें

सोनीपत [जागरण संवाददाता]। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डीएलएफ जमीनी सौदे मामले में सोनिया के इशारे पर उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसा जा रहा है। इन दिनों उनकी बेटी प्रियंका और रॉबर्ट के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। इसलिए सोनिया वाड्रा पर दबाव बनाना चाहती हैं।
पढ़ें: वाड्रा ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा
हरियाणा के भटाना जाफराबाद गांव में रविवार को एक कार्यक्रम में आए स्वामी ने कहा कि जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोप संगीन हैं। वाड्रा और सोनिया गांधी के बीच एक लाख करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
पढ़ें: वाड्रा को पीएमओ से क्लीन चिट
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक सोची समझी चाल के तहत खाद्य सुरक्षा बिल लेकर आ रही है। इस बिल से आम जनता नहीं, कांग्रेस के नेताओं का ही भला होगा। स्वामी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी। गौरतलब है कि रविवार को सुब्रमण्यम स्वामी की जनता पार्टी का भाजपा में विलय हो गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।