Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक की संस्था पर जल्द लग सकता है प्रतिबंध

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 03:03 AM (IST)

    आतंक रोधी कानून के तहत विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ पर जल्द प्रतिबंध लग सकता है। इसे लेकर कैबिनेट में चर्चा के लिए गृह मंत्रालय एक मसौदा तैयार कर रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र : आतंक रोधी कानून के तहत विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ पर जल्द प्रतिबंध लग सकता है। इसे लेकर कैबिनेट में चर्चा के लिए गृह मंत्रालय एक मसौदा तैयार कर रहा है।

    एक आधिकारिक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि गृह मंत्रालय की जांच के बाद गैरकानूनी गतिविधियों से रोकथाम अधिनियम के तहत जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आइआरएफ) को अनैतिक संगठन घोषित किया जाएगा।

    जांच में पाया गया है कि आइआरएफ का पीस टीवी से संबंध है। नाइक ने आइआरएफ के विदेशी खाते से पीस टीवी को धन भी स्थानांतरित किया है। पीस टीवी एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक चैनल है। उस पर आतंकवाद का प्रचार-प्रसार करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसौदा तैयार करने में महाराष्ट्र पुलिस के इनपुट की भी मदद ली गई है। मसौदे के अनुसार आइआरएफ के मुखिया नाइक ने कथित रूप से कई उत्तेजक भाषण दिए और आतंकवाद के प्रचार-प्रसार में लिप्त रहा।

    सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने भी नाइक के खिलाफ युवाओं को बरगलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करने का मामला दर्ज किया है।

    पढ़ें- दिल्ली में पाक की जासूसी पकड़ी तो सीमा पर निकाला गुस्सा

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना के हर मूवमेंट पर थी नजर

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना के हर मूवमेंट पर थी नजरसर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना के हर मूवमेंट पर थी नजर