दिल्ली में पाक की जासूसी पकड़ी तो सीमा पर निकाला गुस्सा
सरकार ने उसे 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भी अपनी खीझ मिटाने के लिए भारतीय राजनयिक सुरजीत सिंह को 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कह दिया।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली । भारत सरकार ने देश में जासूसी करने और गोपनीय रक्षा दस्तावेज चुराने के आरोपी पाकिस्तानी राजनयिक को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को रक्षा तैनाती से संबंधित दस्तावेजों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। लेकिन 'राजनयिक सुरक्षा' के चलते बाद में छोड़ दिया गया। उसको परिवार समेत 29 अक्टूबर तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। सरकार ने उसे 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भी अपनी खीझ मिटाने के लिए भारतीय राजनयिक सुरजीत सिंह को 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कह दिया।
सूत्रों के मुताबिक, महमूद नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में काउंसलर फारुख हबीब के सहायक के रूप में तैनात था। लेकिन असल में वह आइएसआइ की तरफ से चलाई जा रही गतिविधियों को देखता था। वह भारत में नए सिरे से खुफिया नेटवर्क बनाने के काम में लगा हुआ था। मामला उजागर होने के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर भारत की नाराजगी से अवगत कराया। उन्हें यह भी याद दिलाया कि महमूद का व्यवहार सामान्य कूटनीति के खिलाफ है।
पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का फरमान
फर्जी आधार कार्ड दिखाया
दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद महमूद ने पहले तो अपने आपको भारतीय नागरिक बताया और आधार कार्ड भी पेश किया। लेकिन बाद में पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने की बात स्वीकार की। उसने यह भी आग्रह किया कि उच्चायोग को उसके बारे में सूचित किया जाए। महमूद ने बताया कि वह पाकिस्तान आर्मी में 1997 में शामिल हुआ। 2013 में उसको आइएसआइ में शामिल किया गया। उसी वर्ष सितंबर में उसे भारत भेजा गया।
तीन भारतीय भी गिरफ्तार
आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाले तीन भारतीयों को भी गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान निवासी मौलाना रमजान खान उर्फ हजरत और सुभाष जांगिड़ को नई दिल्ली में पाक राजनयिक के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। इसके अलावा जोधपुर निवासी वीजा एजेंट शोएब को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे दिल्ली लाया जा रहा है।
इस तरह पकड़ा जासूसों को
--करीब छह महीने पहले दिल्ली पुलिस को पता चला कि गुजरात और राजस्थान के कुछ संदिग्ध लोग देशविरोधी गतिविधि में जुटे हैं।
--25 अक्टूबर को पता चला कि संदिग्ध लोग दिल्ली में चिडि़याघर के मुख्य गेट के पास 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मिलेंगे।
--डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को 10.40 बजे तीन संदिग्धों को चिडि़याघर से दबोच लिया।
--तीनों के पास से सेना, अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े गोपनीय दस्तावेज के अलावा सैन्य अधिकारियों की तैनाती से संबंधित दस्तावेज मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।