Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को उड़ाने की सुपारी देने के लिए इस नंबर से अाया फोन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 07:38 AM (IST)

    शिकायतकर्ता कुशल सोनी पिता भैयालाल सोनी (25) रामनगर तहसील में कम्पयूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है।

    पीएम मोदी को उड़ाने की सुपारी देने के लिए इस नंबर से अाया फोन

    नईदुनिया, सतना। मध्य प्रदेश के सतना स्थित रामनगर निवासी युवक कुशल सोनी के मोबाइल पर शनिवार शाम 4.50 बजे 78651219 नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 25 तारीख को मोदी प्रचार करने मुंबई आ रहे हैं, उन्हें वहीं उड़ाना है। कीमत बोलो, कितना लोगे। फोन करने वाले ने अपना नाम और पता नहीं बताया, लेकिन उसने कहा कि तुम जो कीमत बोलोगे हम देने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ ये बताओ कि काम करने को तैयार हो या नहीं। कुशल ने कहा कि 50 तो दूसरी तरफ से आवाज आई 50 करोड़। तुम्हें बस काम करना है, पैसे मिल जाएंगे। मुंबई में दो लोगों के साथ बंदूक मिल जाएगी। इतना सुनते ही कुशल सोनी डर गया और उसने फौरन थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी। वहीं रामनगर पुलिस की सूचना पर सीआइडी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

    इस नंबर से आया फोन, पाकिस्तान का कोड

    शिकायतकर्ता कुशल सोनी पिता भैयालाल सोनी (25) रामनगर तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार की शाम जब वह दफ्तर से घर लौटने की तैयारी में थे तभी उनके मोबाइल पर आठ अंकों के नंबर 78651219 से फोन आया। सीआइडी के अनुसार, यह ऑनलाइन कॉल थी और नंबर का जो 786 कोड है वो पाकिस्तान का है। सीआइडी ने उक्त नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस में डाल दिया है।

    जांच की जा रही है

    रामनगर थाने में इस मामले की शिकायत की गई है कि एक युवक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उड़ाने का ऑफर दिया जा रहा था। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

    मिथिलेश शुक्ला, एसपी

    यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी का काम बहाना बनाना नहीं