Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग में ममता ने कहा- 'मुझसे एजेंडे पर नहीं की गई बात'

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 07:05 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में उनसे एजेंडा पर चर्चा ही नहीं की गई। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली, एएनआई। ग्यारहवें इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममती बनर्जी ने कहा कि राज्यों की तरफ से अपनी बातों को कहने का ये मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि उनसे इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के एजेंडा के बारे में बातचीत ही नहीं की गई। इसके साथ ही, ममता ने कानून-व्यवस्था को राज्य का मामला बताते हुए इसमें केन्द्र को दखल ना देने के लिए भी चेताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आधार कार्ड को अनिवार्य करने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कि जब हमारे आठ सौ पंचायतों में बैंक खाते ही नहीं है तो फिर इसकी अनिवार्यता का क्या औचित्य है। जब बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाते ही नहीं हैंं तो फिर कैसे आप डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को संभव बनाएंगे।

    ये भी पढ़ें-देश के विकास के लिए केंद्र और राज्यों को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा: मोदी