जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों ने 13.38 लाख रुपये लूटे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 13.38 लाख रुपये लूट लिए।
पुलवामा, एएनआई। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। ताजा मामले में आतंकियों ने बैंक से 13.38 लाख रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के मुताबिक ये रकम 2.23 लाख रुपये के पुराने नोट और 11.15 लाख रुपये नये नोटों के रूप में है।
हालांकि अभी मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
Terrorists looted Rs 13.38 lakh (2.23 lakh in old denomination notes, 11.15 lakh in new notes) from the bank in Arihal area of J&K's Pulwama pic.twitter.com/jbJErjYnPp
— ANI (@ANI_news) December 8, 2016
पढ़ें- 10वीं में पढ़ने वाले पाकिस्तानी बच्चे थे उड़ी आतंकी हमले के गाइड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।